खुशखबरी: सारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, आसान होगी यात्रा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 29 अगस्त 2019 से अगले छह महीने के लिए सारनाथ रेलवे स्टेशन पर लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को स्टॉपेज दिया है. इस व्यवस्था से यात्रियों के लिए सारनाथ पहुंचना और आसान हो जाएगा.
सारनाथ रेलवे स्टेशन को रेलवे ने दिया ये तोहफा (फाइल फोटो)
सारनाथ रेलवे स्टेशन को रेलवे ने दिया ये तोहफा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 29 अगस्त 2019 से अगले छह महीने के लिए सारनाथ रेलवे स्टेशन पर लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को स्टॉपेज दिया है. इस व्यवस्था से यात्रियों के लिए सारनाथ पहुंचना और आसान हो जाएगा.
बड़ी संख्या में आते हैं बौद्ध धर्म को मानने वाले
सारनाथ, वाराणसी से लगभग 10 किलोमीटर दूर महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल है. ज्ञान मिलने के बाद भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश यहीं दिया था जिसे "धर्म चक्र प्रवर्तन" का नाम दिया जाता है. ये जगह बौद्ध धर्म के चार तीर्थों में से एक है. इसके चलते दुनिया भर से लोग सारनाथ घूमने आते हैं. ट्रेनों को स्टॉपेज दिए जाने से यात्रियों के लिए सारनाथ पहुंचना आसान हो जाएगा.
इन ट्रेनों को दिया गया स्टॉपेज
- ट्रेन संख्या 14005 सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 अगस्त से सरनाथ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.57 बजे पहुंचेगी और यहां से इस ट्रेन को 1.59 बजे चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 14006 आनंद विहार टर्मिनस - सीतामढ़ी एक्सप्रेस 29 अगस्त से सुबह 6.39 बजे सारनाथ स्टेशन पहुंचेगी. यहां से इस ट्रेन को 6.41 बजे चला दिया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 29 अगस्त 2019 से दोपहर 2.12 बजे सारनाथ स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से ये ट्रेन 2.14 बजे चला दी जाएगी.
- ट्रेन संख्या 11062 दरभंगा - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 अगस्त 2019 से सारनाथ रेलवे स्टेशन पर रात 10.41 बजे पहुंचेगी. यहां इसे ट्रेन को 10.43 बजे चला दिया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 15160 दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस 29 अगस्त से सारनाथ स्टेशन पर शाम 4.56 बजे पहुंचेगी और यहां से इस ट्रेन को 4.58 बजे चला दिया जाएगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Aug 21, 2019
12:12 PM IST
12:12 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़