घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज भी कई फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों पर भी लगा ब्रेक...जानें ताजा अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज भी कुछ उड़ानों में देरी हुई है, वहीं कुछ ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेन कैंसिल भी हो गई हैं. यहां पढ़ें ताजा अपडेट.
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड का सितम जारी है. इसके कारण सीधेतौर पर आवाजाही पर असर देखने को मिला है. दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं. वहीं तमाम ट्रेनों पर भी ब्रेक लग गया है. कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो कुछ कैंसिल भी हुई हैं. ऐसे में अगर आप घर से सफर के लिए निकल रहे हैं, तो एक बार इसके बारे में जरूर जान लें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज भी कुछ उड़ानों में देरी हुई है, हालांकि सूत्रों की मानें तो सुबह 8 बजे तक आईजीआई हवाई अड्डे पर किसी प्रकार के मार्ग परिवर्तन की सूचना नहीं मिली है. जो भी फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, उनके डीटेल्स आप यहां देख सकते हैं-
#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International (IGI) Airport
— ANI (@ANI) December 29, 2023
As per airport sources, no diversions have been reported at IGI Airport till 8 am. pic.twitter.com/snZVYgnEl0
वहीं अगर ट्रेनों की बात करें तो घने कोहरे के कारण आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं कुछ ट्रेन कैंसिल भी हुई हैं. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी तमाम ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आप भी अगर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन का रनिंग स्टे्टस जरूर देख लें.
#WATCH | Delhi: Several trains delayed and cancelled at Anand Vihar Railway Station due to dense fog.
— ANI (@ANI) December 29, 2023
(Visuals shot at 6.50 am) pic.twitter.com/zKJZP25KDr
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from New Delhi Railway Station
— ANI (@ANI) December 29, 2023
(Visuals shot at 7.20 am) pic.twitter.com/fPksNt8oEM
TRENDING NOW
बता दें कि इन दिनों भीषण ठंड के चलते पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में 29-30 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक घने कोहरे का अनुमान जताया था. वहीं 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे में नए साल की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है.
10:40 AM IST