देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हुए 50 साल, देखिए कैसे हुआ स्वागत
देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस के तौर पर जानी जाने वाली कोलकाता राजधानी को 03 मार्च 2019 को 50 साल पूरे हो गए. इस गाड़ी के गोल्डर जुबली वर्ष पर इस गाड़ी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. गाड़ी को खूबसूरत फूलों के साथ सजाने के साथ ही इसका भव्य स्वागत हुआ.
कोलकाता राजधानी को पूरे हुए 50 साल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का हुआ भव्य स्वागत (फाइल फोटो)
कोलकाता राजधानी को पूरे हुए 50 साल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का हुआ भव्य स्वागत (फाइल फोटो)
देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस के तौर पर जानी जाने वाली कोलकाता राजधानी को 03 मार्च 2019 को 50 साल पूरे हो गए. इस गाड़ी के गोल्डर जुबली वर्ष पर इस गाड़ी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. गाड़ी को खूबसूरत फूलों के साथ सजाने के साथ ही इसका भव्य स्वागत हुआ.
1969 में पहली बार चली थी राजधानी एक्सप्रेस
कोलकाता राजधानी पहली बार 1969 में 03 मार्च को चली थी. यह पहली राजधानी रेलगाड़ी थी. इस रेलगाड़ी ने लगभग 1450 किलोमीटर की दूरी को लगभग 17.40 घंटे में तय किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका
कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस पहली गाड़ी थी जिसे 120 किलोमीटर प्रति धंटा की गति से चलाया गया. इस गाड़ी के चलने के पहले भारतीय रेलवे में गाड़ियों की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा हुआ करती थी. यह देश की पहली पूरी तरह से एसी रेलगाड़ी भी थी.
गाड़ी का हुआ भव्य स्वागत
सेामवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस रेलगाड़ी को रिसीव किया. हालांकि यह गाड़ी कोहरे के चलते कुछ देरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकी. गाड़ी के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को मिठाई भी बांटी गई.
02:24 PM IST