ट्रेन में तबियत खराब हो तो घबराने की जरूरत नहीं, रेलवे देता है ये सुविधा
रेल यात्रा के दौरान यदि आपकी तबियत खराब हो रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने कई सारे ऐसे इंतजाम किए हैं जिससे रेल यात्रा के दौरान ही आपको तुरंत राहत पहुंचाई जा सकती है.
रेल यात्रा के दौरान तबियत खराब हो तो करें ये काम (फाइल फोटो)
रेल यात्रा के दौरान तबियत खराब हो तो करें ये काम (फाइल फोटो)
रेल यात्रा के दौरान अगर आपकी तबियत खराब हो रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने ऐसे इंतजाम किए हैं जिससे रेल यात्रा के दौरान ही आपको तुरंत राहत पहुंचाई जा सकती है.
ट्रेन में मौजूद है ये सुविधा
भारतीय रेलवे ट्रेन में फर्स्ट ऐड चिकित्सा की सुविधाएं देती है. सफर के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के लिए भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों में अब और भी बेहतर फर्स्ट एड बॉक्स दिए जा रहे हैं. इसका उपयोग यात्रियों के लिये किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में किया जा सकता है.
पहले से बेहतर फस्ट एड बॉक्स है ट्रेन में
रेलवे ने पहले के छोटे फस्ट एड बॉक्स की तुलना में पहले से काफी बड़ा बॉक्स उपलब्ध कराया है. इस बॉक्स में एम्स के एक्सपर्ट डॉक्टरों के सुझाव के आधार पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस फस्ट एड किट में प्राथमिक इलाज से संबंधित जरूरी दवाएं मिलती हैं. यात्रा के दौरान बुखार आने, चक्कर आने या चोट लगने पर ये बॉक्स काफी मददगार हो सकता है.
ये दवाएं होती हैं मौजूद
इस फस्ट एड बॉक्स में बैंड एड स्ट्रिप, स्ट्रील एबसोरबेंट गौज पैड, रोलर बैंडेज, ट्राइंगलर बैंडेज, ऐड्हेसिव प्लास्टर, ओरल डीहाईड्रेशन पाउडर, पैरासीटामोल, एंटी सेप्टीक्रीम सहित ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है.
ट्रेन कैप्टन को देनी होगी सूचना
इस किट का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको मरीज के बारे में सूचना ट्रेन कैप्टन को देनी होगी. ट्रेन कैप्टन के निर्देश पर ट्रेन या स्टेशन पर मौजूद स्टॉफ यात्री को यह किट उपलब्ध करा देते हैं. फस्ट एड किट का प्रयोग करने के लिए रेलवे के स्टॉफ को प्रशिक्षित भी किया जाता है. यदि आवश्यकत महसूस होती है तो अगले स्टेशन पर ट्रेन में डॉक्टर को बुला कर भी यात्री को इलाज उपलब्ध कराया जाता है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Aug 04, 2019
05:25 PM IST
05:25 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़