अब दिल्ली दूर नहीं- ट्रेन से दो घंटे में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर, जानिए क्या है नया अपडेट
दिल्ली से जयपुर की दूरी को तय करने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब इस सफर को आसान बनाने के लिए एलिवेटेड रेल ट्रैक बिछाने की योजना बनाई जा रही है.
अब दिल्ली दूर नहीं- ट्रेन से दो घंटे में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर, जानिए क्या है नया अपडेट (Source DNA)
अब दिल्ली दूर नहीं- ट्रेन से दो घंटे में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर, जानिए क्या है नया अपडेट (Source DNA)
दिल्ली-जयपुर के बीच सफर करने वालों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच एलिवेटेड रेल ट्रैक बिछाने की योजना बनाई है. हालांकि अभी ये विचार बिलकुल शुरुआती चरण में है और इसकी डीपीआर यानी डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनना अभी बाकी है. लेकिन अगर इस योजना पर काम शुरू हुआ तो दिल्ली से जयपुर का सफर करीब दो घंटे में पूरा हो जाएगा.
आधा हो जाएगा सफर
इस मामले में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने बताया कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. मंत्री का कहना है कि पहले एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना की डीपीआर तैयार करके रेल मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. एक बार इसकी डीपीआर को मंजूरी मिल गई तो अगले साल इस पर काम शुरू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक इस योजना के पूरा होने के बाद दिल्ली-जयुपर के बीच यात्रा का समय लगभग आधा हो जाएगा.
दिल्ली-जयपुर की दूरी करीब 300 किमी.
बता दें कि दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 300 किमी है जिसे तय करने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है. अगर ये प्रोजेक्ट पूरा हो गया तो इस ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार 200 से 220 किमी प्रति घंटा होगी. इससे दिल्ली से जयपुर का सफर लगभग 2 घंटे का हो जाएगा. हालांकि इस ट्रैक पर अलग से कोई ट्रेन नहीं चलाई जाएगी, बल्कि पहले से चल रही सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Train) की गति को बढ़ाकर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लायक बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के मुताबिक इस प्राेजेक्ट के चलते गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को री-डिजाइन किया जाएगा.
एलिवेटेड ट्रैक कई रूट्स पर बनाने की योजना
TRENDING NOW
ये एलिवेटेड ट्रैक केवल दिल्ली-जयुपर रूट पर ही नहीं बनाए जाएंगे. भविष्य में इन्हें दिल्ली-अमृतसर, मुंबई-पुणे और बेंगलुरु-चेन्नई समेत कई अन्य शहरों के बीच बनाए जाने की भी योजना है. बता दें कि आम लोगों की रेगुलर ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालय लगातार काम कर रहे हैं. इसके लिए न सिर्फ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए काम चल रहा है, बल्कि देश में एक्सप्रेसवे और लिंक रोड्स का भी जाल बिछाया जा रहा है. ताकि लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो और वे अपने गंतव्य स्थलों पर कम से कम समय में पहुंच सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 AM IST