Indian railways नें U.P हो कर जाने वाली इस गाड़ी को किया रद्द, तीन ट्रेनों की सेवा बहाल
भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते प्रयाग से सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस की सेवाओं को 26 व 27 मार्च को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं वापसी में इस गाड़ी की सेवाओं को 27 मार्च को रद्द किया गया है.
भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते नौचंदी एक्सप्रेस को रद्द किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते नौचंदी एक्सप्रेस को रद्द किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते प्रयाग से सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस की सेवाओं को 26 व 27 मार्च को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं वापसी में इस गाड़ी की सेवाओं को 27 मार्च को रद्द किया गया है.
रास्ते में यहा रुकती है ट्रेन
नौचंदी एक्सप्रेस रास्ते में यह रेलगाड़ी सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, हापुड, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, शंडीला, लखनऊ, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, गढ़ी मानिकपुर, लालगोपाल गंज, रामचौरा रोड, फाफामऊ, प्रयाग और प्रयागघाट स्टेशनों पर रुकेगी.
इन गाड़ियों की सेवाओं को किया गया बहाल
पुरानी दिल्ली से अम्बाला के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 14521 / 14522 Delhi - Ambala - Delhi express व मेरठ सिटी से सहारनपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14511 / 14512 Meerut City - Saharanpur Meerut City की सेवाओं को रेलवे ने बहाल करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें काफी समय से रद्द चल रहीं थीं.
हरिद्वार जाने वालों को बड़ी राहत
रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के बीच चलने वाली हरिदद्वार पैसेंजर की सेवाओं को 26 मार्च से बहाल करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन सर्दियों में कोहरे के चलते रद्द की गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
08:58 AM IST