रेलवे ने U.P के इस हिस्से में शुरू किया ये काम, बड़े पैमाने पर ट्रेनें रहेंगी रद्द
ईलाहाबाद मंडल के इलाहाबाद-फाफामऊ सेक्शन पर इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण का काम किया जाना है.रेलवे ने इस रूट पर दिनांक 30.07.2019 से 01.08.2019 तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस दौरान रेलवे ने रेलगाड़ियों के बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया है वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया है.
रेलवे ने इलाहाबाद के करीब ट्रैक के दोहरीकरण के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने इलाहाबाद के करीब ट्रैक के दोहरीकरण के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
ईलाहाबाद मंडल के इलाहाबाद-फाफामऊ सेक्शन पर इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण का काम किया जाना है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 30.07.2019 से 01.08.2019 तक किया जाएगा. रेलवे ने इस रूट पर दिनांक 30.07.2019 से 01.08.2019 तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस दौरान रेलवे ने रेलगाड़ियों के बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया है वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया है. कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा.
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
- 54102/54101 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग-कानपुर सेन्ट्रल पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 को रद्द रहेग.
- 75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग घाट-गाजीपुर सिटी पैसेंजर दिनांक 30.07.2019, 31.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी.
- 54213 प्रयाग घाट-जौनपुर पैसेंजर दिनांक 31.07.2019 को रद्द रहेगी.
- 54214 जौनपुर-प्रयाग घाट पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी.
- 54213 प्रयाग घाट-जौनपुर पैसेंजर दिनांक 31.07.2019 को रद्द रहेगी.
- 54214 जौनपुर-प्रयाग घाट पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी.
- 54254/54253 लखनऊ-प्रयाग घाट-लखनऊ पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी.
- 54371/54372 प्रयाग घाट-फैजाबाद-प्रयाग घाट पैसेंजर दिनांक 31.07.2019 को रद्द रहेगी.
- 54102/54101 कानपुर अनवरगंज-प्रयाग घाट -कानपुर अनवरगंज पैसेंजर दिनांक 01.08.2019 को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को दिनांक 30.07.2019 और 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद-छियोकी- बधारी कलां -वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा.
- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस को दिनांक 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी-बधारी कलां-वाराणसी-ज़फ़राबाद-शाहगंज के रास्ते चलाया जाएगा.
- 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी-बधारी कलां-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा.
- 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत टी -18 एक्सप्रेस को दिनांक 30.07.2019 और 31.07.2019 को इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी-मंडुआडीह के रास्ते चलाया जायेगा. 11059 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को दिनांक 30.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी- बधारी कलां -वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलाया जाएगा.
- 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस को दिनांक 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी- बधारी कलां के रास्ते चलाया जाएगा।
- 14512 सहारनपुर-प्रयाग घाट नौचंदी एक्सप्रेस 31.07.2019 को अपनी यात्रा लखनऊ स्टेशन पर समाप्त करेगी. इसके परिणामस्वरूप 14511 प्रयाग घाट-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को लखनऊ स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी.
इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
- 14232 बस्ती-प्रयाग घाट मनवर संगम एक्सप्रेस को दिनांक 31.07.2019 को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
- 11108/21108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड/वाराणसी-खजुराहो लिंक एक्सप्रेस को दिनांक 31.07.2019 को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
- 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग घाट एक्सप्रेस को दिनांक 01.08.2019 को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jul 30, 2019
11:01 AM IST
11:01 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़