U.P और बिहार से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां रद्द, कहीं इसमें आपकी ट्रेन तो नहीं
रेलवे की ओर से कुछ मरम्मत का काम किया जा रहा है. इसके चलते कई मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. इन रेलगाड़ियों के रद्द किए जाने से उत्तर प्रदेश हो कर यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
भारतीय रेलवे ने मेंटिनेंस के काम के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने मेंटिनेंस के काम के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से कुछ मरम्मत का काम किया जा रहा है. इसके चलते कई मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. इन रेलगाड़ियों के रद्द किए जाने से उत्तर प्रदेश हो कर यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ से चंड़ीगढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 28 मार्च तक रद्द किया गया है. वहीं वापसी में यह रेलगाड़ी 29 मार्च को रद्द की गई है.
- गाड़ी संख्या 14511/14512 प्रयाग से सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में 27 मार्च तक रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी से आनंद विहार के बीच चलने वाली नार्थइस्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 27 मार्च तक रद्द किया गया है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 12506 को 28 मार्च तक रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी से आनंद विहार के बीच चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को 27 मार्च तक रद्द किया गया है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 12488 को 28 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 14623/14624 चंड़ीगढ़ से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में 28 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 18477 पुरी से हरिद्वार के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस को 26 मार्च तक रद्द किया गया है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस को 28 मार्च तक रद्द किया गया है.
संभलपुर तक चलेगी गोंडवाना एक्सप्रेस
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवाओं को संभलपुर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. रायगढ़ से संभलपुर के बीच यह गाड़ी विशेष ट्रेन के तौर पर चलाई जाएगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Mar 25, 2019
08:59 AM IST
08:59 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़