अब दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी, बीच रास्ते में फंसे सैंकड़ों पैसेंजर BJP राज्यसभा सांसद भी हैं सवार
Vande Bharat Express: तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) इटावा में बीच रास्ते में रूक गई है. ये ट्रेन भरथना और साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर करीब 1 घंटे से खड़ी हुई है.
Vande Bharat Express: बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेनों में खराबी और दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है. रविवार को ही ट्रेन दुर्घटनाओं की दो खबरें सामने आई हैं. ऐसी ही एक घटना सोमवार को भी सामने आई हैं, जहां तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) इटावा में बीच रास्ते में रूक गई है. ये ट्रेन भरथना और साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर करीब 1 घंटे से खड़ी हुई है.
राज्य सभा सांसद हैं सवार
आपको बता दें कि इसी ट्रेन से भाजपा की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य भी सफर कर रही है. तकनीकी खामी का हवाला देते हुए ट्रेन को बीच रास्ते में रोका गया है. हालांकि, वंदे भारत ट्रेन में सवार टेक्निकल टीम लगातार इस खामी को दूर करने के लिए जुटी हुई है.
कई ट्रेनों पर हुआ प्रभाव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इस खराबी से भरथना रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर आनंद बिहार अयोध्या ट्रेन को भी रोका गया है. वहीं, इटावा रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया है. शताब्दी एक्सप्रेस इटावा स्टेशन पर 10:40 बजे पहुंची थी, करीब 45 मिनट से खड़ी है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के चलते अब उसमें दूसरा इंजन लगाकर भरथना रेलवे स्टेशन पर वापस लाने की तैयारी की जा रही है.
01:45 PM IST