दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो पर DMRC ने लिया एक्शन, 'गंदी हरकत' करना पड़ेगा भारी, पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में वायरल वीडियो को रोकने के लिए सादे कपड़ों में सुरक्षा अधिकारी मेट्रो के अंदर गश्त लगाएंगे.
(Source: DMRC)
(Source: DMRC)
Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसमें पैसेंजर्स मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर वी़डियो बनाते और 'गंदी हरकत' करते हुए पाए गए हैं. मेट्रो के अंदर ऐसे वीडियो बनाने से साथी पैसेंजर्स को काफी परेशानी होती है. इसके साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया है, जिससे दिल्ली मेट्रो की छवि खराब होती है. इन घटनाओं पर ऐक्शन लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर सादे वेश में सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त कर गश्त बढ़ाने का फैसला किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो
सोशल मीडिया पर हाल में वायरल एक वीडियो में एक कपल मेट्रो कोच की फर्श पर बैठकर एक दूसरे को कथित रूप से चुंबन करते नजर आ रहा है. ऐसे और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां लोग ऐसी हरकत करते हुए देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद DMRC ने पैसेंजर्स से ऐसी हरकत मेट्रो के अंदर नहीं करने की अपील की है.
मेट्रो में सादे कपड़ों में लगेगी गश्त
सूत्रों के मुताबिक, DMRC ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हाल में दिल्ली पुलिस को कोच के अंदर गश्त लगाने के लिए कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, "हाल में इस तरह के वीडियो के प्रकाश में आने के बाद दिल्ली मेट्रो कई उपायों को लागू करके मेट्रो में सुरक्षा और निगरानी में सुधार करना चाहती है." उन्होंने कहा, "इसी तरह के एक उपाय के तहत वर्दीधारी पुलिसकर्मी और सादी वर्दी में DMRC के कर्मचारी ट्रेनों में गश्त लगाएंगे."
मेट्रो के अंदर लगेंगे कैमरे
अधिकारी ने कहा कि कुछ पुरानी ट्रेनों को छोड़कर मेट्रो की सभी लाइनों में कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. किसी भी तरह की 'आपत्तिजनक गतिविधि की निगरानी' के लिए वर्तमान में जारी आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के दौरान इन कोच में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से मेट्रो ट्रेन के अंदर महिलाओं समेत अन्य पैसेंजर्स को होने वाली असुविधाओं को दूर किया जा सकेगा.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उठाए थे सवाल
हाल में मेट्रो कोच में 'किस' करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने DMRC से इस मामले में कार्रवाई करने के आग्रह किया था तथा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह के वीडियो को फिल्माने पर सवाल भी उठाया था. इसके बाद DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे इस तरह की घटनाओं की जानकारी मौके पर मौजूद मेट्रो कर्मचारियों/CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को तुरंत दें ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:28 PM IST