Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर आई खराबी, सुबह ब्लू लाइन पर दो घंटे हुई थी लोगों को परेशानी
Delhi Metro: एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो की सर्विस में खराबी आ गई है. दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन में गुरुवार को कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे सेवाएं बाधित हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की एक और लाइन पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि गुरुवार शाम को दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई है. जिससे ऑफिस से घर जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलें आई. इसके पहले गुरुवार को ब्लू लाइन पर भी करीब दो घंटे तक सर्विस खराब रही.
दिल्ली मेट्रो ने किया ट्वीट
Red Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 9, 2022
Delay in services from Rithala to Kashmere Gate.
Normal service on all other lines.
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा, "रेड लाइन अपडेट, रिठाला से कश्मीरी गेट तक सेवाओं में देरी, अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा."
सुबह ब्लू लाइन पर हुई थी दिक्कत
TRENDING NOW
Train services between Yamuna Bank and Indraprastha station of the Blue Line were affected from 06:43 AM to 9:45 AM today to undertake the repair work of a broken catenary wire on the UP Line which goes towards Dwarka.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 9, 2022
बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर करीब दो घंटे तक मेट्रो की सेवाएं बाधित रही थी. इससे ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
तीन दिन पहले भी थी परेशानी
Zee Business Hindi Live यहां देखें
वहीं सोमवार को भी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था. इसके चलते बड़ी संख्या में यात्री स्टेशनों पर फंस गए थे, क्योंकि मेट्रो की सेवाएं करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित थी.
06:36 PM IST