करगिल युद्ध के बारे में यदि आपको है जानकारी, ऐसे जीत सकते हैं हजारों रुपये
रक्षा मंत्रालय MyGov.in के सहयोग से करगिल युद्ध पर एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत कर रहा है. इस क्विज का उद्देश्य युवाओं और लोगों में देश भक्ति की भावना जगाना है. यह क्विज कार्यक्रम 4 अगस्त, 2019 तक चलेगा. क्विज का संचालन MyGov.in (https://quiz.mygov.in) प्लेटफार्म पर किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के तहत हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ही सवाल पूछे जाएंगे. क्विज की अवधि 5 मिनट की होगी और इसमें अधिकतम 20 प्रश्न पूछे जायेंग.
रक्षा मंत्रालय MyGov.in के सहयोग से करगिल युद्ध पर एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत की गई (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्रालय MyGov.in के सहयोग से करगिल युद्ध पर एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत की गई (फाइल फोटो)