रेलवे ने एक दर्जन गाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाए, U.P और M.P के यात्रियों को बड़ी राहत
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज देने की घोषणा की है.
रेलवे ने एक दर्जन रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज दिए (फाइल फोटो)
रेलवे ने एक दर्जन रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज दिए (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज देने की घोषणा की है. इन गाड़ियों को स्टॉपेज दिए जाने से विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इन गाड़ियों को प्रयोगात्मक तौर पर छह महीने के लिए स्टॉपेज दिए गए हैं.
उम्बरगाँव स्टेशन पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन सं. 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को 24 फरवरी, 2019 से प्रयोगात्मक तौर पर 6 महीनों के लिए उम्बरगाँव स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
बांद्रा से अहमदाबाद के लिए चलने पर यह गाड़ी लगभग 10.16 बजे रात उम्बरगांव पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी दो मिनट रुकने के बाद 10.18 बजे चल देगी. वहीं अहमदाबाद से चलने पर यह गाड़ी दोपहर 3.21 बजे इस स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 3.23 बजे चल देगी.
09:07 AM IST