निरीक्षण के काम के चलते 2 रेलगाड़ियां हुईं रद्द, कई के मार्ग में किया गया बदलाव
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से लखनऊ मंडल में जाफराबाद - शाहगंज - फैजाबाद सेक्शन पर निरीक्षण का काम किया जाएगा. इसके चलते 17 अक्टूबर को 2 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से निरीक्षण के काम के चलते ये रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से निरीक्षण के काम के चलते ये रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से लखनऊ मंडल में जाफराबाद - शाहगंज - फैजाबाद सेक्शन पर निरीक्षण का काम किया जाएगा. इसके चलते 17 अक्टूबर को 2 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं 4 रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. एक रेलीगाड़ी को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
लखनऊ मंडल में जाफराबाद - शाहगंज - फैजाबाद सेक्शन पर निरीक्षण के चलते वाराणसी से गोण्डा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 16 अक्टूबर को रद्द किया गया है. वहीं गोण्डा से वाराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर को रद्द किया गया है.
इन रेलगाड़ियों का मार्ग बदला
निरीक्षण के काम के चलते हावड़ा से देहरादूर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन केा 16 अक्टूबर को जाफराबाद - सुलतापुर लखनऊ हो कर चलाया जाएगा. वहीं देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भी जाफराबाद - सुलतापुर - लखनऊ हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है. मालदा टाउन से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से चलाई जाएगी. इस गाड़ी को वापसी में भी इसी रास्ते से चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
रास्ते में रोक कर चलाई जाएगी यह गाड़ी
भगत की कोठी से कामाख्या के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 16 अक्टूबर को रास्ते में 40 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
01:49 PM IST