रेलवे ने महिला यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, यात्रा करने का होगा अलग अनुभव
मुंबई में लोकल ट्रेनों में रोज यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. भारतीय रेल द्वारा मुंबई उपनगरीय रेल सेवा में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को अलग अलग प्रकार की मनमोहक पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है.
रेलवे ने महिला डिब्बों को बेहद खूबसूरत बनाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने महिला डिब्बों को बेहद खूबसूरत बनाया (फाइल फोटो)
मुंबई में लोकल ट्रेनों में रोज यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. भारतीय रेल द्वारा मुंबई उपनगरीय रेल सेवा में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को अलग अलग प्रकार की मनमोहक पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है.
लोकल ट्रेनों में इंटीरियर बदला गया
लोकल ट्रेनो में विशेष तौर लगाए जाने वाले महिला डिब्बों के इंटीरियर को महिला यात्रियों की पसंद के अनुरूप बनाया गया है. डिब्बे के विभिन्न हिस्सों को महिलाओं की पसंद की पेंटिंगों के जरिए सजाया गया है.
डिब्बों के अंदर बनाए गए खूबसूरत चित्र
डिब्बे की किसी दीवार पर समुद्र में तैरती हुई मछलियां दिखती हैं तो किसी दीवार पर प्राकृतिक खूबसूरती को दिखाने के लिए खूबसूरत फूल और तितलियां बनाई गई हैं. वहीं डिब्बे के अंदर के पेंट को भी इसी हिसाब से किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिला यात्री भी पसंद कर रही हैं ये प्रयोग
ट्रेन के बाहरी हिस्से में आधुनिक महिला को दर्शाने वाली तस्वीरें भी बनाई गई हैं. इससे एक तरफ जहां महिलाओं को आसानी से पता लग जाता है कि महिला डिब्बा कहां है. वहीं महिला यात्री भी रेलवे के इस प्रयोग को काफी पसंद कर रहे हैं.
12:43 PM IST