Western Railway ने गर्मी की छुट्टियों के लिए घोषित कीं विशेष ट्रेनें, यात्रा होगी आसान
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने लगभग 198 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां अप्रैल, मई और जून महीने में चलाई जाएंगी.
गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की (फाइल फोटो)
गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की (फाइल फोटो)
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने लगभग 198 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां अप्रैल, मई और जून महीने में चलाई जाएंगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए अब तक कुल 07 ट्रेनों प्लान की हैं जो कुल 198 फेरे लगाएंगी.
इन स्टेशनों के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
पश्चिम रेलवे की ओर से गर्मी की छुट्टियों के दौरान 04 ट्रेनें मुम्बई से एक अहमदाबाद से व एक हैदाराबाद से जयपुर के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है.
मुम्बई से दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 09005/09006 मुम्बई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह सुपरफास्ट एसी ट्रेन कुल 48 फेरे लगाएगी. मुम्बई सेंट्रल से यह रेलगाड़ी रविवार स शुक्रवार को शाम को 04 बजे चलाई जाएगी. अगले दिन यह गाड़ी सुबह 7.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन को 12 अप्रैल से 30 जून के बीच चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैंगलोर के लिए विशेष ट्रेन
वहीं विशेष रेलगाड़ी संख्या 09009/ 09010 बांद्रा टर्मिनस से मैंगलोर के लिए चलाई जाएगी. यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह रेलगाड़ी कुल 16 फेरे लगाएगी. रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, वासी रोड, पनवेल, रोहा व अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
गांधीधाम के लिए विशेष रेलगाड़ी
इसी तरह एक रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 09433/09434 बांद्रा टर्मिनस से गांधीधाम के लिए चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी भी सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह गाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी. इसी तरह एक सप्ताहिक ट्रेन गाड़ी संख्या 09423/09424 बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन भी कुल 24 फेरे लगाएगी.
सेंट्रले रेलवे भी चला रहा है विशेष ट्रेनें
सेंट्रेल रेलवे ने छत्रपति शिवा जी महाराज टर्मिनल से कोचूवेली और पुणे से एन्नाकुलम के लिए कुल 32 समर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेंगी.
11:53 AM IST