Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में अब सभी को मिलेगा मां का आशीर्वाद, रेलवे ने भक्तों के लिए किया ये खास इंतजाम
Indian Railways: बुधवार, 22 मार्च के साथ चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि शुरू होते ही देशभर में माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी है. मां के भक्तों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल ने भी कई तैयारियां की हैं.
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में अब सभी को मिलेगा मां का आशीर्वाद, रेलवे ने भक्तों के लिए किया ये खास इंतजाम (Konkan Railways)
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में अब सभी को मिलेगा मां का आशीर्वाद, रेलवे ने भक्तों के लिए किया ये खास इंतजाम (Konkan Railways)
Indian Railways: बुधवार, 22 मार्च के साथ चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि शुरू होते ही देशभर में माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी है. मां के भक्तों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल ने भी कई तैयारियां की हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने यात्रियों और मां के भक्तों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मैहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों को यहां 5 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का ऐलान किया है. बताते चलें कि मैहर रेलवे स्टेशन के पास मां शारदा देवी का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूस से यहां आते हैं.
मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1) गाड़ी संख्या- 11055, एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 11056, गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 20:55 / 21:00 बजे रहेगा.
2) गाड़ी संख्या- 11059, एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में साड़ी संख्या- 11060, छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 20:55 / 21:00 बजे रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3) गाड़ी संख्या- 12669, चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 21:10/21:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 12670, छपरा- चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 07:35 / 07:40 बजे रहेगा.
4) गाड़ी संख्या- 19051, बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 15:35/15:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 19052, मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 11:55 / 12:00 बजे रहेगा.
5) गाड़ी संख्या- 15945, एलटीटी-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 01:05 / 01:10 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 15946, डिब्रुगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 23:20 / 23:25 बजे रहेगा.
6) गाड़ी संख्या- 19045, सूरत- छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 02:35/02:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 19046, छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 22:45 / 22:50 बजे रहेगा.
7) गाड़ी संख्या- 12293, एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 08:10/08:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या- 12294, प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 21:30 / 21:35 बजे रहेगा.
02:48 PM IST