भारतीय रेलवे ने इन पांच ट्रेनों को उत्कृष्ट योजना के तहत किया अपडेट, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं
सेंट्रल रेलवे ने रेलवे की उत्कृष्ट योजना के तहत पांच मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में बड़े बदलाव किए हैं. इन रेलगाड़ियों बेहद सुंदर और आरामदायक बनाया गया है. इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी सहूलियत होगी.
सेंट्रल रेलवे ने पांच ट्रेनों में उत्कृष्ट योजना के तहत बड़े बदलाव किए (फाइल फोटो)
सेंट्रल रेलवे ने पांच ट्रेनों में उत्कृष्ट योजना के तहत बड़े बदलाव किए (फाइल फोटो)
सेंट्रल रेलवे ने रेलवे की उत्कृष्ट योजना के तहत पांच मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में बड़े बदलाव किए हैं. इन रेलगाड़ियों बेहद सुंदर और आरामदायक बनाया गया है. इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी सहूलियत होगी.
इन गाड़ियों को उत्कृष्ट योजना के तहत अपेडेट किया गया है
- 12111/12 अमरावती -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस
- 12115/16 सिद्देश्वर एक्सप्रेस
- 11301/02 उद्यान एक्सप्रेस
- 11139/40 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस -गदग एक्सप्रेस
- 12139/40 नागपुर - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस सेवाग्राम एक्सपेस
- 11311/12 सोलापुर -हसन एक्सप्रेस
TRENDING NOW
उत्कृष्ट योजना के तहत ट्रेन में किए गए ये बदलाव
- डिब्बों को सुंदर बनाने के लिए डिब्बों की कलर थीम बदली गई है. इन्हें बाहर से पेंट किया गया है जिससे ये और खूबसूरत दिख रहे हैं.
- गाड़ियों में लगे शौचालयों को घरों में प्रयोग होने वाले शौचालयों की तरह बनाया गया है.
- ट्रेनों में इंडियन और वेस्टन दोनों प्रकार के शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं.
- शौचालय में सिल्वर मेटैलिक एल्यूमिनियम कंपोजिट पैनल लगाए गए हैं. जो यहां सुंदरता बढ़ाने के साथ ही बेहतद लुक प्रदान करते हैं.
- गाड़ियों में खूबसूरत और ब्रांडेड वॉशबेसिंग लगाए गए हैं.
- ट्रेनों में पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है जो आने वाले स्टेशनों के बारे में जानकारी देगा.
इन योजनाओं के तहत हो रहे बदलाव
रेलवे की ओर से सभी राजधानी व शताब्दी सहित प्रीमियम रेलगाड़ियों में स्वर्ण योजना के तहत व मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में उत्कृष्ट योजना के तहत कई बदलाव किए जा रहे हैं. रेलवे की ओर से यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने के लिए यह प्रयास शुरू किया गया है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Apr 01, 2019
03:55 PM IST
03:55 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़