रेलवे का खजाना भर रहे हैं ये 4 TTE, 52 हजार बेटिकट पैसेंजर्स को दबोचा, वसूला ₹4 करोड़ से अधिक जुर्माना
Indian Railways: सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन के TTE सुनील नैनानी ने 6 महीने के अंदर बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है.
Indian Railways: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे काफी सख्त हो चुका है. ऐसा करने वाले पैसेंजर्स के कारण रेलवे को न सिर्फ रेवेन्यू का नुकसान होता है, बल्कि इसके कारण ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ से साथी पैसेंजर्स को भी ट्रेन में काफी नुकसान होता है. इसे रोकने के लिए रेलवे समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान भी चलाती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है सेंट्रल रेलवे के चार ऐसे TTE भी हैं, जिन्होंने बेटिकट पैसेंजर्स से एक साल में करीब 4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल लिया है. इसमें सबसे अधिक जुर्माना मुंबई डिविजन के सुनील नैनानी ने वसूला है.
सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि मुंबई डिविजन के टिकट चेकिंग स्क्वॉड में TTE सुनील नैनानी ने इस फाइनेंशियल ईयर में अकेले बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल लिया है. रेलवे ने बताया कि सुनील ने 1 अप्रैल से 13 अक्टूबर, 2023 तक 10,428 पैसेंजर्स से 1,00,02,830 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.
Mumbai div ticket checking squad TTE Shri. Sunil Nainani achieved individual ticket checking earnings of 1 crores in current Financial year.
— Central Railway (@Central_Railway) October 16, 2023
From 1st April to 13th October 2023-
Shri. Sunil Nainani has caught 10428 ticketless passengers and he imposed penalty of 1,00,02,830/-… pic.twitter.com/DKFSjBFZZ7
ये हैं करोड़पति TTE
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में चार TTE ने मुंबई डिविजन में 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है.
- सुनील नैनानी ने 18,413 बेटिकट पैसेंजर्स से 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.
- भीम रेड्डी ने 11,178 बेटिकट पैसेंजर्स से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.
- एम एम शिंदे ने 11,145 बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये का जु्र्माना वसूली.
- आर डी बहोत ने 11,292 बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.
एक दिन में काटा 16 लाख का जुर्माना
सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन ने सोमवार को 167 टिकट चेकिंग स्टाफ और दो अधिकारियों अरुण कुमार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक और डगलस मेनेज़ेस सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं 35 आरपीएफ की टीम के साथ कल्याण रेलवे स्टेशन पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनधिकृत यात्रा के 4438 मामलों पर जुर्माना लगाया गया और एक ही दिन में 16.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स से किसी भी असुविधा से बचने और सम्मानपूर्वक यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:43 PM IST