Cancelled Train List Today : आज रेलवे ने कर दी हैं 210 ट्रेनें कैंसल, स्टेशन के लिए निकलने से पहले यहां चेक कर लें फुल लिस्ट
रेलवे ने आज नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 10 September 2022) की लिस्ट जारी की है. रद्द हुई 210 इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
Representative Image.
Representative Image.
भारतीय रेलवे ने आज शनिवार, 10 सितंबर, 2022 को 210 ट्रेनें कैंसल की हैं. रेलवे हर रोज ही किसी न किसी कारण से बहुत सारी ट्रेनें कैंसल करता है. अगर आप भी रेलवे के नियमित यात्री हैं तो आपके लिए इसका अपडेट होना जरूरी है. खासकर अगर आज आपको कहीं जाना है तो जरूर चेक कर लें कि आपने जिस ट्रेन में टिकट बुक कराई है, वो कहीं कैंसल तो नहीं हो गई. ट्रेन पकड़ने जाने से पहले आपको अपने ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए.
रेलवे ने आज नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 10 September 2022) की लिस्ट जारी की है. रद्द हुई 210 इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
वैसे आपको बता दें कि जब रेलवे पैसेंजर ट्रेनें कैंसल करती है, तो खुद उसका रिफंड जारी करती है. आपको रिफंड की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हां लेकिन इसकी एक शर्त यह है कि आपका टिकट या तो फिर रेलवे काउंटर या फिर आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट से ही खरीदा हुआ होना चाहिए. अगर आपने किसी और ऐप या प्लेटफॉर्म से टिकट बुक किया है तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा.
अब आइए देख लेते हैं एक बार आज की कैंसल्ड ट्रेनों की लिस्ट-
12:23 PM IST