Budget2020: जल्द ही रेलवे के डीजल इंजन हो जाएंगे चलन से बाहर, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान
Budget2020: #BudgetOnZee जल्द ही देश में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के डीजल इंजन बीते दिनों की बात हो जाएंगे. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रेलवे का इस वर्ष 27,000 रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2024 तक देश में सभी रेलवे लाइनों को इलेक्ट्रिफाइड किए जाने की योजना है.
बजट में ट्रैक इलेक्ट्रिफिकेशन का ये रखा गया लक्ष्य (फाइल फोटो)
बजट में ट्रैक इलेक्ट्रिफिकेशन का ये रखा गया लक्ष्य (फाइल फोटो)
Budget2020: #BudgetOnZee जल्द ही देश में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के डीजल इंजन बीते दिनों की बात हो जाएंगे. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रेलवे का इस वर्ष 27,000 रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2024 तक देश में सभी रेलवे लाइनों को इलेक्ट्रिफाइड किए जाने की योजना है.
हाल ही में रेल मंत्री ने कही थी ये बात
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 2024 तक देश में इस्तेमाल किए जा रहे सभी डीजल इंजन (Diesel Engines) हटाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 तक रेलवे के पूरे नेटवर्क को इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि देश के हर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engines) के जरिए ही ट्रेनें चलाई जाएंगी.
कार्बन उत्सर्जन कम करने का तैयार हुआ प्लान
केंद्र वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया का पहला ऐसा रेलवे होगा, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा. साथ ही हम दुनिया के पहले रेल नेटवर्क होंगे, जो 2030 तक कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) से मुक्त होगा और स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) से ट्रेनें चलाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत इस परियोजना में ब्राजील (Brazil) को शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है.
जरूरत पूरी करने को सौर ऊर्जा उत्पादन कर रहा है रेलवे
गोयल ने बताया था कि अगले 3-4 साल में पूरे रेलवे के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यह दुनिया की पहली कार्बन उत्सर्जन मुक्त रेलवे बनेगी. रेलवे अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा (Solar Energy) का उत्पादन भी कर रहा है. उन्होंने बताया था कि सरकार पुराने कोयला संयंत्र को खत्म करने का काम कर रही है. इससे प्रदूषण को खत्म करने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए रेलवे के विद्युतीकरण पर जोर दे रही है. इसी योजना के तहत अलग-अलग व्यस्त रूट पर डीजल इंजन की संख्या घटाकर इलेक्ट्रिक इंजन बढ़ाए जा रहे हैं.
इस तकनीक से बढ़ाई जा रही है ट्रेनों में सीटें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के दिल्ली मंडल ने 32 जोड़ी प्रीमियम और एक्सप्रेस ट्रेनों को "हेड ऑन जेनरेशन" (HOG) तकनीक के जरिए चलाना शुरू किया है. फिलहाल दिल्ली मंडल में HOG तकनीक के जरिए 11 जोड़ी शताब्दी ट्रेनें और 08 जोड़ी राजधानी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा दुरंतो की 02 जोड़ी, हमसफर की 01 जोड़ी और 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को इस तकनीक के जरिए चलाया जा रहा है.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Feb 01, 2020
12:54 PM IST
12:54 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़