Budget2020: भारतीय रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने के लिए बड़ा ऐलान, पूरे देश में लागू होगा ये प्लान
#BudgetOnZee भारतीय रेलवे (Indian Railways) अधिक से अधिक ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल का प्रयास कर रहा है. रेलवे ने लक्ष्य रखा है कि भारतीय रेलवे को दुनिया का पहला ग्रीन रेलवे बनाया जाए. रेलवे पूरे देश में रेलवे पटरियों के साथ रेलवे की जमीनों पर बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट लगाएगी जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
भारतीय रेलवे को ग्रीन रेलवे के लिए बजट में बड़ी घोषणा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे को ग्रीन रेलवे के लिए बजट में बड़ी घोषणा (फाइल फोटो)
#BudgetOnZee भारतीय रेलवे (Indian Railways) अधिक से अधिक ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल का प्रयास कर रहा है. रेलवे ने लक्ष्य रखा है कि भारतीय रेलवे को दुनिया का पहला ग्रीन रेलवे बनाया जाए. इसके लिए वर्ष 2030 तक का लक्ष्य तय किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रेलवे पूरे देश में रेलवे पटरियों के साथ रेलवे की जमीनों पर बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट लगाएगी जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इस बिजली का इस्तेमाल रेलवे करेगी. इस काम के लिए बजट में पैसे का अलग से आवंट भी किया गया.
ग्रीन रेलवे बनने की तैयारी
भारतीय रेलवे दुनिया की पहली ग्रीन रेलवे बनने के लिए इसके लिए देश की महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के साथ करार भी किया है. बतौर पायलट प्रोजेक्ट रेलवे के लिए भेल दो मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करेगा. इस बिजली से ट्रेन के ट्रेक्शन इंजन से लेकर पंखे, एसी, लाइट्स आदि भी चलेंगे. सूत्रों के मुताबिक भेल ने अपनी भोपाल यूनिट को इसका काम सौंपा है.
दिल्ली में भी लगे गई प्लांट
दिल्ली में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन के प्लेटफार्म की क्षमतों पर सोलर पैनल लगा कर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. इससे रेलवे के बिजली के बिल में भी कमी आयी है.
बठिंडा में उठाए गए ये कदम
बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बठिंडा रेलवे स्टेशन ने सौर ऊर्जा उत्पादन की तरफ पहल की है. बठिंडा रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा के उत्पादन से अपनी बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. अब तक स्टेशन पर लगाए गए सोलर प्लांट से स्टेशन पर हर साल 1 करोड़ रुपए की बचत की जाएगी. रेलवे स्टेशन इमारत की छत व शेड पर सोलर प्लांट पैनल लगाई गई हैं. पहले चरण में रेलवे स्टेशन की बिजली सौर ऊर्जा से इस्तेमाल होगी, जबकि दूसरे चरण में हॉस्पिटल व मैकेनिकल बिल्डिंग को भी सोलर किया जा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दानापुर मंडल में लगा प्लांट
रेलवे ने दानापुर मंडल में सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए हैं. पटना जंक्शन समेत तमाम प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं. दानापुर मंडल की ओर से सौर ऊर्जा से प्रतिदिन 1600 किलोवाट बिजली का उत्पादन शुरू किया गया है. इन स्टेशनों से उत्पादित बिजली सीधे ग्रिड में भेजी जाएगी. वहां से इसके बदले उतनी ही बिजली की आपूर्ति होगी. इससे दिन में उत्पादित बिजली रात में भी उपयोग में लाई जा सकेगी.
12:42 PM IST