Budget 2020: बजट में रेलवे को मिल सकता है अधिक पैसा, इन योजनाओं पर रहेगा जोर
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इंफ्रा सेक्टर पर जबरदस्त जोर दिया जा रहा है. सराकर सडक से लेकर हवाई मार्ग तक निवेश और विस्तार के लिए कदम बढा रही है. सरकार के इस रुख को देख, लोगों की मोदी सरकार पार्ट 2 के आगामी वित्तिय बजट से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीदों के पिटारा लेकर भारतीय रलवे औऱ रेल मुसाफिर भी तैयार है.
बजट में रेलवे को मिल सकते हैं ज्यादा पैसे, इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा जोर (फाइल फोटो)
बजट में रेलवे को मिल सकते हैं ज्यादा पैसे, इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा जोर (फाइल फोटो)
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इंफ्रा सेक्टर पर जबरदस्त जोर दिया जा रहा है. सराकर सडक से लेकर हवाई मार्ग तक निवेश और विस्तार के लिए कदम बढा रही है. सरकार के इस रुख को देख, लोगों की मोदी सरकार पार्ट 2 के आगामी वित्तिय बजट से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीदों के पिटारा लेकर भारतीय रलवे औऱ रेल मुसाफिर भी तैयार है. खबरों के मुताबिक इस बार रेलवे को पिछले बजट की तुलना में 08 से 10 फीसदी तक अधिक बजट मिल सकता है. वहीं सूत्रों के मुताबिक अगला रेलवे बजट तीन स्तंभों पर टिका होगा - इंफ्रा , प्राइवेट और सुरक्षा.बजट में रेलवे को इस बार लगभग 72000 करोड़ मिल सकते हैं. वर्ष 2019-20 में रेलवे को 65837 करोड़ रुपये बजट में मिले थे.
रेल यात्रियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! नए रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान#ZeeBudget2020 #UnionBudget2020 @sameerdixit16 @IRCTCofficial pic.twitter.com/MEUimxnucp
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 15, 2020
09:06 PM IST