Budget 2020: रेलवे को दिल खोल कर मिलेगा पैसा, मजबूत बनाने के लिए होंगे कई ऐलान
Budget 2020 में मोदी सरकार रेलवे के लिए अपना पिटारा खोल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में रेलवे के इनफ्रास्ट्रक्चर को मजूबूत करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. साथ ही इस बार रेलवे को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलनों में अधिक बजट मिलने की भी उम्मीद है.
भारतीय रेलवे को बजट में मिल सकते हैं कई तोहफे (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे को बजट में मिल सकते हैं कई तोहफे (फाइल फोटो)
Budget 2020 में मोदी सरकार रेलवे के लिए अपना पिटारा खोल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में रेलवे के इनफ्रास्ट्रक्चर को मजूबूत करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. साथ ही इस बार रेलवे को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलनों में अधिक बजट मिलने की भी उम्मीद है. खबरों के मुताबिक इस बार रेलवे को पिछले बजट की तुलना में 08 से 10 फीसदी तक अधिक बजट मिल सकता है. वहीं सूत्रों के मुताबिक अगला रेलवे बजट तीन स्तंभों पर टिका होगा - इंफ्रा , प्राइवेट और सुरक्षा.बजट में रेलवे को इस बार लगभग 72000 करोड़ मिल सकते हैं. वर्ष 2019-20 में रेलवे को 65837 करोड़ रुपये बजट में मिले थे.
कई रूटों पर चलेंगी ट्रेन सेट वाली ट्रेनें
इस बार रेल बजट में ट्रेन सेट 18 या वंदे भारत ट्रेनों को और अधिक रुट पर चलाने का एलान किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय में इस बात पर लगभग सहमति बन गई है कि भारतीय रेलवे का भविष्य ट्रेन सेट जैसी ट्रोनें में ही है. लिहाजा फेज मैनर में इंजन चलित ट्रनों की संख्या में तेजी से बढ़ाया जाएगा. आगामी बजट से इसकी शुरुआत की जा सकती है. रेल मंत्रालय दिल्ली - अमृतसर और दिल्ली - जयपुर जैसे रुट पर अब ज्यादा ट्रेन सेट चलाना चाहती है.
बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की स्पीड
मिशन स्पीड अपग्रेड के तहत रेलवे दिल्ली - मुंबई और दिल्ली - कोलकाता के बाद मुंबई - चेन्नई औऱ दिल्ली - चेन्नई रूट को 160 एवरेज स्पीड के लिए अपग्रेड करने का ऐलान कर सकती है. इन रूटों पर इलैक्ट्रीफिकेशन टारगेट लगभग पूरा हो चुका है. बजट में 100 फीसदी इंलेक्ट्रिफिकेशन के लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए बजट प्रावधान किया जाएगा. सिग्नेलिंग प्रणाली को आधूनिक बनाने के लिए बजट में ऐलान हो सकते हैं.
यात्री सुविधाओं के लिए मिलेंगे अधिक पैसे
रेलवे का अपना स्पैक्ट्रम होने के चलते कई दिशाओं में स्पैक्ट्रम यूसेज के लिए एलान अगले बजट में संभव है. वहीं ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की योजना पर भी काम किया जा रहा है. बजट में यात्रियों को ट्रेनों में और स्टेशनों पर ऑन बोर्ड इंटरटेनमेंट, ऑन बोर्ड वाई फाई जैसे सुविधाओँ का ऐलान किया जा सकता है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Feb 01, 2020
08:08 AM IST
08:08 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़