रेलवे की पटरी पर दौड़ेगी प्राइवेट ट्रेन, रेल मंत्रालय ने तैयार किया प्रस्ताव
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ट्रेन संचालन में प्राइवेट पार्टनर को भी मौका देगा. रेल मंत्रालय की एक योजना के अनुसार 100 दिनों के अंदर निजी यात्री ट्रेनों का संचालन होगा.
ये ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले स्वर्णिम चतुर्भुज जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर चलाई जाएंगी. (Pti)
ये ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले स्वर्णिम चतुर्भुज जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर चलाई जाएंगी. (Pti)
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ट्रेन संचालन में प्राइवेट पार्टनर को भी मौका देगा. रेल मंत्रालय की एक योजना के अनुसार 100 दिनों के अंदर निजी यात्री ट्रेनों का संचालन होगा. टिकट और ऑनबोर्ड सेवाएं प्रदान करने वाली रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को 2 यात्री ट्रेनों की पेशकश की जाएगी. ये ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले स्वर्णिम चतुर्भुज जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर चलाई जाएंगी.
'जी बिजनेस' की एक्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल से खास बातचीत में योजना आयोग के VC राजीव कुमार ने कहा कि रेलवे प्लेटफार्म, एयरपोर्ट जैसे एसेट्स के लिए प्राइवेट पार्टनर लाए जाएंगे.
राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल
सरकार राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों सहित प्रीमियर ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी निजी ऑपरेटरों को सौंपना चाहती है, जिसके लिए निविदाएं इसी साल मंगाई जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किराए पर असर
महानगरीय शहरों और प्रमुख मार्गों पर जाने वाली ट्रेनें अधिक लाभदायक हैं, जो निजी क्षेत्र को दी जाएंगी. इससे रेलवे का किराया बढ़ेगा और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती होगी.
#BudgetWithZEE | प्राइवेट सेक्टर को रेलवे और एयरपोर्ट्स में लाने की कोशिश करेंगे: राजीव कुमार, वाइस चेयरमैन, नीति आयोग@SwatiKJain @RajivKumar1 @NITIAayog #Budget2019 pic.twitter.com/cfwRcLZya1
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2019
69 हजार किमी का नेटवर्क
भारतीय रेल का नेटवर्क 69,182 किलोमीटर है, जो रोजाना लाखों लोगों को एक से दूसरे कोने तक ले जाने का अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है.
05:47 PM IST