budget 2019 : रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, दिया दिल खोल कर पैसा
budget 2019 : बजट के दौरान रेल मंत्री जो वित्त मंत्री के प्रभार के तहत बजट पेश कर रहे हैं उन्हों रेलवे को दिल खोल कर पैसा दिया. उन्होंने रेलवे को इस बजट में लगभग 65000 करोड़ रुपये अतरिक्त दिए.
बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे को दिया दिल खोल कर पैसा (फाइल फोटो)
बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे को दिया दिल खोल कर पैसा (फाइल फोटो)
budget 2019 : बजट के दौरान रेल मंत्री जो वित्त मंत्री के प्रभार के तहत बजट पेश कर रहे हैं उन्हों रेलवे को दिल खोल कर पैसा दिया. उन्होंने रेलवे को इस बजट में लगभग 64587 करोड़ रुपये अतरिक्त दिए. वहीं उन्होंने इस मौके पर कहा कि Train 18 जो की पूरी तरह से भारत में बनी रेलगाड़ी है. ये मेक इन इंडिया के तहत बड़ी उपलब्धि है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन को जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.
रेलवे की कमाई बढ़ी
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि रेलवे की आय में पिछले दिनों में वृद्धि हुई है. रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो 95 फीसदी हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि रेलवे को 100 रुपये कमाने के लिए अभी 95 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. कुछ समय पहले तक रेलवे को 100 रुपये कमाने के लिए 100 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ रहे थे.
सुरक्षित हुआ रेल परिचालन
पीयूष गोयल ने कहा, 'भारतीय रेल लिए सबसे सुरक्षित साल रहा. देश में सभी ब्रॉडगेज लाइन से मानवरहित क्रॉसिंग खत्म की. वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे का विस्तार किया. सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए कंटेनर कार्गो का विस्तार किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोगीबील रेल प्रोजेक्ट का भी किया जिक्र
वित्त मंत्री ने बोगीबील रेल पुल का भी बजट में जिक्र किया. इस पुल का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस पुल के चलते अरुणाचल प्रदेश और चीन की सीमा से सटे अन्य प्रदेशों से आवागमन आसान हो जाएगा. इस पुल की आधारशिला 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रखी थी. हालांकि इसका निर्माण कार्य 2002 में अटल सरकार में शुरू किया गया.
12:11 PM IST