रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों में आसानी से मिलेगी कनफर्म सीट
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है.
रेलवे ने मांग को देखते हुए कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए (फाइल फोटो)
रेलवे ने मांग को देखते हुए कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन अतिरिक्त डिब्बों के लगाए जाने से बड़ी संख्या में वेटिंग वाले यात्रियों की सीट कनफर्म हो सकेगी.
इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए हैं अतिरिक्त डिब्बे
बांद्रा-रामनगर एक्सप्रेस में बढ़े दो डिब्बे
रेलवे की ओर से बांद्रा टर्मिनल से रामनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में बांद्रा टर्मिनस से 06 से 27 दिसम्बर के बीच और रामनगर से 07 से 28 दिसम्बर के बीच 3AC और स्लीपर श्रेणी का 1-1 डिब्बा बढ़ाया जाएगा. ये डिब्बे अस्थाई तौर पर लगाए गए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बांद्रा - गाजीपुर एक्सप्रेस में भी होगी सहूलियत
रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा टर्मिनल से 30 दिसम्बर तक तथा गाजीपुर सिटी से 01 जनवरी तक 3AC श्रेणी का एक डिब्बा अस्थाई तौर पर लगाने की घोषणा की है.
इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस में भी कनफर्म होगी सीट
इंदौर से कामाख्या के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में 06 से 27 दिसम्बर तक तथा कामाख्या से 09 से 30 दिसम्बर तक 3AC तथा जनरल श्रेणी का एक - एक डिब्बा बढ़ाने की घोषणा की गई है.
03:06 PM IST