दिवाली और छठ के दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भारी इंतजाम
प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ को रोकने के लिए तथा भगदड़ की किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए यात्रियों को एक विशेष पंडाल बनाया गया है.
हर कोई त्योहार अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. दिवाली और छठ को देखते हुए ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर भारी इंतजाम किए हैं. इन इंतजामों का खुद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने अन्य अधिकारियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. किसी भी यात्री को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए किए गए इंतजामों की जांच की गई. अधिकारियों ने अजमेरी गेट की ओर सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, कंट्रोल रूम, एफओबी-3 और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
रेलवे प्रशासन ने दिवाली और छठ के दौरान रोजाना 5 लाख यात्रियों के आवागमन का लक्ष्य रखा है. प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ को रोकने के लिए तथा भगदड़ की किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए यात्रियों को एक विशेष पंडाल बनाया गया है, जहां टिकट काउंटर्स, पूछताछ, सहायता बूथ, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, फूड स्लॉट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. पूरे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर होल्डिंग एरिया में एक अलग से समर्पित सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली लगाई गई है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए विशेष ड्यूटी अधिकारी (SDO) तैनात किए गए हैं. नई दिल्ली, दिल्ली जं0, हज़रत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रौहिल्ला स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो भीड़ की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति की निगरानी करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व की ओर जाने वाली सभी विशेष गाड़ियां नई दिल्ली स्टेशन के (प्लेटफॉर्म नं016) और आनंद विहार टम्रिनल पर प्लेटफॉर्म नं0-1 से चलाई जाएंगी. भीड़-भाड़ के दौरान गाड़ियों के प्लेटफॉर्म बदलाव नहीं किया जाएगा. विशेष गाड़ियों सहित सभी गाड़ियों के रैक गाड़ी चलने से 30 मिनट पूर्व प्लेटफॉर्म पर लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को गाडियों में चढ़ने का पर्याप्त समय मिल सके.
रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अलावा स्काउट/सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी भीड़ की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए फुट ओवर ब्रिज पर तैनात किए गए हैं. रेल सुरक्षा बल के जवानों को यात्रियों को गाड़ी में चढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की लाइनें बनाने के लिए तैनात किया गया है.
भीड़ कंट्रोल के लिए नई दिल्ली, दिल्ली जं0, आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त 1000 रेल सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान तैनात किए गए हैं. रेल सुरक्षा बल के कर्मचारियों को चमकीली जैकेट दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की सहायता हेतु उन्हें भीड़ में तत्काल पहचान लिया जाए
12 नवंबर तक नई दिल्ली, दिल्ली जं0 तथा आनंद विहार टर्मिनल स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग गतिविधियां पूरी तरह से बंद की गई हैं. सभी स्टेशनों पर एक-एक डॉक्टर तैनात किए गए हैं. स्टेशनों पर पर्याप्त स्ट्रेचरों तथा व्हील चेयरों की व्यवस्था की गई है. इस त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 1 नवंबर से 13 नवंबर के दौरान दिल्ली एरिया से पूर्व की ओर चलने वाली 127 विशेष रेलगाडियां चलाने की घोषणा की गई है.
08:18 PM IST