दिल्ली से U.P के इस शहर जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की ये खास ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Raiiways) ने 12275/76 इलाहाबाद - नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस को 13.09.19 को शुरू कर दिया. इस ट्रेन ने अपनी पहली यात्रा इलाहाबाद से शुरू की. रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम किराये पर बेहतर और आरामदायक रेल सेवा देने के लिए हमसफर ट्रेन के किराए में बदलाव किया है.
रेलवे ने नई दिल्ली से इलाहाबाद के बीच खास सुविधा वाली पहली हमसफर एक्सप्रेस चलाई (फाइल फोटो)
रेलवे ने नई दिल्ली से इलाहाबाद के बीच खास सुविधा वाली पहली हमसफर एक्सप्रेस चलाई (फाइल फोटो)