एयर इंडिया ने दुबई के लिए इस शहर से शुरू की उड़ान, यात्रियों को मिलेगा बेहतर विकल्प
एयर इंडिया ने इंदौर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. राष्ट्रीय विमानन कंपनी की ओर से इंदौर से दुबई के बीच एक सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है. ये नॉन स्टॉप फ्लाइट 15 जुलाई से शुरू की जाएगी.
एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई के लिए उड़ान शुरू (फाइल फोटो)
एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई के लिए उड़ान शुरू (फाइल फोटो)
एयर इंडिया ने इंदौर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. राष्ट्रीय विमानन कंपनी की ओर से इंदौर से दुबई के बीच एक सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है. ये नॉन स्टॉप फ्लाइट 15 जुलाई से शुरू की जाएगी.
यह होगा शिड्यूल
एयर इंडिया की ओर से शुरू की जा रही यह उड़ान इंदौर से सोमवार, बुधवार व शनिवार को चलाई जाएगी. वहीं दुबई ये उड़ान मंगलवार, बुधवार व रविवार को चलाई जाएगी एयर इंडिया की इंदौश्रान से दुबई की यह उड़ान AI903 इंदौर से शाम 4.40 पर चलेगी और दुबई शाम 7.10 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में उड़ान संख्या AI904 दुबई से रात 7.55 पर चलेगी और इंदौर रात 12.30 बजे पहुंचेगी.
इस विमान का होगा प्रयोग
खबरों के अनुसार विमानन कंपनी इस रूट पर अपने विमान एयरबस A320 का प्रयोग करेगी. इस विमान में कुल 162 सीटें हैं. एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस उड़ान के शुरू होने से नागपुर, गोवा, रायपुर व अन्य आसपास के यात्रियों को भी एक बेहतर विकल्प मिलेगा.
नैरोबी के लिए शुरू होगी उड़ान
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2019 पर मुम्बई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है. इस उड़ान के शुरू होने से भारत व केन्या के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुम्बई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान
देश के सिविल एविएशन मिनिस्टर डॉक्टर हरदीप पुरी ने एक ट्वीट के जरिए इस उड़ान को शुरू किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि मुम्बई से नैरोबी की ये उड़ान सप्ताह में 04 दिन चलाई जाएगी.
01:33 PM IST