Train 18 के बाद ICF ने बनाई एक और खास ट्रेन, खूबियां जान कर रह जाएंगे हैरान
Train 18 को विकसित करने वाली रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री जल्द ही पश्चिम रेलवे को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. फैक्ट्री में एक पूरी तरह से एसी ईएमयू रेलगाड़ी तैयार की जा रही है.
आईसीएफ ने तैयार की नई एसी ईएमयू, इसमें हैं कई खूबियां (फाइल फोटो)
आईसीएफ ने तैयार की नई एसी ईएमयू, इसमें हैं कई खूबियां (फाइल फोटो)
Train 18 को विकसित करने वाली रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री जल्द ही पश्चिम रेलवे को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. फैक्ट्री में एक पूरी तरह से एसी ईएमयू रेलगाड़ी तैयार की जा रही है. 12 कोच की इस गाड़ी में बहुत सी उन तकनीकों का प्रयोग किया गया है जिन्हें Train 18 में प्रयोग किया गया है. इस गाड़ी की औसत स्पीड सामान्य ईएमयू रेलगाड़ियों से 50 फीसदी तक अधिक होगी.
सौर ऊर्जा से रौशन होंगी लाइटें
रेलवे की यह पहली ईएमयू रेलगाड़ी होगी जिसमें पंखों व लाइटों के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा. इसके लिए गाड़ी की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. ये सोलर पैनल लगभग 3.6 केवी की ऊर्जा पैदा करेंगे. इससे इस रेलगाड़ी में ओवरहेड वायर से प्रयोग होने वाली बिजली में कमी आएगी और बिजली के बिल में कमी आएगी.
इस एसी ईएमयू में हैं कई खूबियां
इस एसी ईएमयू रेलगाड़ी में कई खूबियां हैं. इसे मुम्बई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस गाड़ी में काफी जगह दी गई है ताकि अधिक भीड़ होने पर भी लोग गाड़ी में आसानी से खड़े हो सकें. वहीं गाड़ी में सामान रखने के लिए भी जगह बनाई गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
काफी सुरक्षित है ये ट्रेन
इस रेलगाड़ी में किसी यात्री को यात्रा के दौरान कोई समस्या हो तो आपात स्थिति में वो अपने डिब्बे से सीधे ट्रेन के गार्ड से संपर्क कर सकेगा. वहीं मुम्बई में भारी बारिश के दौरान भी इस गाड़ी को धीमी गति से चलाया जा सकेगा. मुम्बई लोकल में होने वाले रेल हादसों को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में विशेष व्यवस्था की गई है कि ये रेलगाड़ी तब ही प्लेटफार्म छोड़ सकेगी जब इसके सभी डिब्बों के दरवाजे बंद हो जाएंगे.
12:16 PM IST