यात्रियों को जल्द एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह, जानिए क्या है कारण
केंद्र द्वारा सभी हवाईअड्डों को जारी की गई सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को यात्रियों को जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है.
हैदराबाद हवाईअड्डे पर यात्रियों को जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है (फाइल फोटो)
हैदराबाद हवाईअड्डे पर यात्रियों को जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है (फाइल फोटो)
केंद्र द्वारा सभी हवाईअड्डों को जारी की गई सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को यात्रियों को जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है.
हवाईअड्डे पर बढ़ी सख्ती
हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसने यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने आने वाले आगंतुकों के प्रवेश पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद देश भर के सभी हवाईअड्डों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था.
सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने हवाईअड्डे के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच के लिए अतिरिक्त बैरिकेड्स के साथ सुरक्षा को बढ़ा दिया है जबकि हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अतिरिक्त कदम उठाए हैं.
TRENDING NOW
शेयर बाजार में निवेश से कमाई के मौके, देखें वीडियो
हवाईअड्डों पर बंद किया गया था परिचालन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए श्रीनगर, लेह, पठानकोट, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला और देहरादून हवाईअड्डों को पूरी तरह से बंद कर दिया था. यात्रियों से अपील की गई थी कि वह अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के बाद ही घर से निकलें. लेकिन कुछ ही घंटों में हालात सामान्य होने पर जिन श्रीनगर, लेह, पठानकोट, जम्मू, चंड़ीगढ़ समेत 9 हवाई अड्डों पर असैन्य उड़ानों का परिचालन रोका गया था, वहां अब विमानों की आवाजाही बहाल कर दी गई थी.
03:42 PM IST