आपकी सेहत से तय होगा बीमा प्रीमियम, जीवन बीमा में IRDAI की नई क्रांति
इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए IRDAI ने सैंडबॉक्स (Sandbox) नियमों के तहत नए पायलट प्रोडक्ट्स को मंजूरी दी है.
इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए IRDAI ने सैंडबॉक्स (Sandbox) नियमों के तहत नए पायलट प्रोडक्ट्स को मंजूरी दी है. जीवन बीमा में ये पहली बार होगा की अच्छा स्वास्थ्य रखने पर आपका प्रीमियम कम होगा और स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखने पर प्रीमियम ज्यादा होगा. नए प्रोडक्ट्स सिर्फ क्रिटिकल इलनेस और टर्म प्लान पॉलिसी के लिए होंगे. हर साल जीवन बीमा का प्रीमियम बदलता रहेगा. नए प्रोडक्ट्स मौजूदा प्रोडक्ट्स से अलग होंगे. नए प्रोडक्ट्स के लिए कुछ कंपनियों को मंजूरी मिली है. IRDAI ने पायलट प्रॉजेक्ट की मंजूरी दे दी है.
हेल्थ स्कोर तय करेगा प्रीमियम
- अच्छी हेल्थ पर प्रीमियम घटेगा
- सैंडबॉक्स नियमों के तहत नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे
- मौजूदा प्रोडक्ट्स से अनोखे प्रोडक्ट्स का विकल्प मिलेगा
- टर्म प्लान, क्रिटिकल इलनेस प्लान के लिए प्रोडक्ट्स
- टेकनोलॉजी और एप के जरिए हेल्थ स्कोर कैलकुलेट होगा
- फिटनेस कंपनियों के साथ जुड़ कर प्रीमियम तय होगा
- IRDAI का प्रोडक्ट इनोवेशन और फ्लेक्सिबिलिटी पर जोर
सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट
- डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल पर केंद्रित बीमा पॉलिसी को मंजूरी
- ये पॉलिसी ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक पर ले सकते हैं
- डिजीज मैनेजमेंट ऐप्लीकेशन के साथ डाइट काउंसलिंग की भी सुविधा
- अच्छी डाइट का पालन करने पर वेलनेस प्वॉइंट्स दिए जाएंगे
- पूरी प्रक्रिया की मोबाइल ऐप्लीकेशन से निगरानी होगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी
- मेडिकल खर्च को कवर करने के लिए जरूरी.
- मेडिकल इमरजेंसी में आता काम है.
- इलाज पर खर्च लगातार बढ़ रहा है.
- पर्याप्त कवर न होने पर जेब से अतिरिक्त खर्च.
- लाइफस्टाइल से जुड़ी बामारियां भी अब सेहत पर भारी.
कैंसर के बढ़ते मामले
- एक सर्वे के मुताबिक 2017 में 15 लाख मामले थे
- 2020 के अंत तक 17.3 लाख मामले बढ़ने के आसार
- दिल संबंधित बीमारियां भी बढ़ रही हैं
- शहरों में पिछले 20 सालों में लोगों में बढ़ी हार्ट की समस्या
कितना हेल्थ कवर जरूरी
- बेसिक हेल्थ कवर 7-10 लाख तक का उपलब्ध
- गंभीर बीमारियों के लिए ज्यादा कवर जरूरी
- 1 से 2.5 करोड़ तक के हेल्थ कवर भी अब मौजूद
- बड़े हेल्थ कवर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट, दिल की बामारी का इलाज
- डवांस स्टेज कैंसर का खर्च बड़े कवर से पूरा हो सकता है
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
1 करोड़ के हेल्थ प्लान
- 1 करोड़ के प्लान में 5 लाख बेस कवर, 95 लाख टॉप-अप
- 18-65 साल तक के लिए 1 करोड़ के हेल्थ प्लान मौजूद
- परिवार के 6 सदस्य तक प्लान में शामिल कर सकते हैं
- वर्ल्डवाइड इमरजेंसी ट्रीटमेंट, मैटरनिटी बेनेफिट शामिल
- OPD, डे-केयर, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक इलाज शामिल
- क्रिटिकल इलनेस के इंटरनेशल इलाज में हवाई किराया भी शामिल
सभी बीमारी का कवरेज
IRDAI ने कहा कि इस पॉलिसी में जरूरी तौर पर सभी चिकित्सा जरूरतों का कवर होगा. इसमें किसी प्रकार के एड-ऑन या ऑप्शनल कवरेज की पेशकश नहीं होगी. कंपनियां इरडा के दिशानिर्देशों के दायरे में रहते हुए प्रस्तावित कवरेज के आधार पर इस पॉलिसी का प्रीमियम तय कर सकती हैं.
08:30 PM IST