WhatsApp पर आप ऐसे जान सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर, वह भी बिल्कुल मुफ्त
क्रेडिट स्कोर के इतिहास पर किसी भी तरह का लोन मिलना निर्भर करता है.
आपको पता है कि फाइनेंस की दुनिया में क्रेडिट स्कोर का क्या महत्व है. इसपर आपको किसी भी तरह का लोन मिलना निर्भर करता है. जानकार यह सलाह देते हैं कि लोगों को समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर की समीक्षा करनी चाहिए. इससे उन्हें अपने वित्तीय रिकॉर्ड का हाल पता होता है. क्रेडिट स्कोर जानने के और भी तरीके हैं लेकिन आप व्हाट्सऐप पर भी अपना क्रेडिट स्कोर जान सकते हैं.
क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनियों का है गठजोड़
पिछले दो सालों में कई क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनियों ने कई फिनटेक कंपनियों के साथ करार किया है. इन कंपनियों में जैसे- ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स क्रेडिट इन्फोर्मेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपीरियन क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इन्फोर्मेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इनमें से एक कंपनी है विशफिन जिसने व्हाट्सऐप पर क्रेडिट स्कोर की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए गठजोड़ बनाई है.
ऐसे जान सकते हैं क्रेडिट स्कोर
व्हाट्सऐप पर अपना क्रेडिट स्कोर जानने के लिए या तो आप 8287151151 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या फिर विशफिन की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालना होता है. ऐसा करने पर आपको Wishfin CIBIL Score के वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट से एक व्हाट्सऐप मैसेज आएगा. यहां आपको दिए निर्देश का पालन करना होता है. मसलन आपका नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पता, पैन नंबर और ईमेल एड्रेस देने होते हैं. इसके बाद आपको क्रेडिट स्कोर का पता चलता है. यहां आप अपनी रिपोर्ट के अलावा 12 महीने का अपडेट बिल्कुल मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं.
TRENDING NOW
अन्य माध्यमों से भी मिलती है जानकारी
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, क्रेडिट ब्यूरो से आप अपना क्रेडिट स्कोर जान सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट ब्यूरो से साल में एक बार मुफ्त में पूरी क्रेडिट रिपोर्ट की जानकारी देने को अनिवार्य कर रखा है. इसमें निवेदन पर ही स्कोर की जानकारी मिलती है. इसमें उन सारी चीजों की सूचना होती है जो बैंक आपसे लोन के लिए मांगते हैं. आप यह क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं.
12:47 PM IST