हर मिनट में कैसे करोड़ों कमाते हैं ये बिजनेस टाइकून, आप भी बन सकते हैं अरबपति!
दौलत हासिल करना आसान नहीं है, जबकि हम देखते हैं कि कुछ लोग देखते-देखते ही करोड़ों और अरबों रुपये कमा लेते हैं. आखिर वो कौन सी खास बात है जो उन्हें इतना धनवान बना देती है.
धनवान बनने के लिए कठिन परिश्रम और सही निर्णय सबसे जरूरी हैं (फोटो- Pixabay)
धनवान बनने के लिए कठिन परिश्रम और सही निर्णय सबसे जरूरी हैं (फोटो- Pixabay)
दौलत हासिल करना आसान नहीं है, जबकि हम देखते हैं कि कुछ लोग देखते-देखते ही करोड़ों और अरबों रुपये कमा लेते हैं. आखिर वो कौन सी खास बात है जो उन्हें इतना धनवान बना देती है. आप भी अपने दम पर अरबपति बने लोगों की सफलता का राज जरूर जानना चाहेंगे. इंटरप्रन्योर इंडिया ने अपने एक आर्टिकल में वारेन बफे जैसे अरबपतियों ने कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी अरबपति बन सकते हैं. हालांकि ये बात गौरतलब है कि सही समय पर फैसले और कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. उनके द्वारा दी गई कुछ टिप्स यहां दी गई हैं. इन्हें सावधानी से अपनाइए और कामयाबी के सफर चल आगे बढ़ते जाइए.
1. क्रिस सस्का - कंजूस बनो
क्रिस सस्का को अपने टेक वेंचर के लिए जाना जाता है. वे ट्विटर, उबर और इंस्टाग्राम से जुड़े रहे हैं. उनकी युवाओं को सबसे महत्वपूर्ण सलाह है कि कंजूस बनो. पैसे बिल्कुल न खर्च करो और अपनी प्राथमिकताएं लांन्ग टर्म के लिए सेट करो. वे कहते हैं कि आज कंजूसी का मतलब है कि भविष्य में बहुत अधिक आजादी और च्वाइस. अगर आपके पास पैसे हैं, तभी आप नए प्रोजेक्ट नए वेंचर शुरू कर सकते हैं.
2. रीड हॉफमैन - लाइफबोट है जरूरी
रीड हॉफमैन कैपिटल इनवेस्टर के रूप में बहुत सफल रहे हैं. वे लिंक्डइन और सोशलनेट के सह-संस्थापक हैं और PayPal के सह संस्थापक रह चुके हैं. वे कहते हैं कि आपके पास ABZ प्लान होना चाहिए. A यानी जो आप अभी कर रहे हैं. अगर इसमें कोई दिक्कत आई तो आपके पास बैकअप प्लान B होना चाहिए. लेकिन इतना ही काफी नहीं है. आपके पास प्लान Z भी होना चाहिए. ये आपका सेफ्टीनेट है. अगर सबकुछ गलत हो गया, तो भी आप बर्बाद नहीं होंगे. हॉफमैन इसे लाइफबोट कहते हैं. आपके पास एक ऐसा प्लान होना चाहिए जो आपको बचा ले जाए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. वॉरेन बफे - सादगी के साथ निवेश
वॉरेन बफे दुनिया के सबसे दिग्गज निवेशक माने जाते हैं. 78.9 अरब डॉलर की संपत्ति होने के बाद भी वे सादगी के साथ रहते हैं. वे आज भी उसी मकान में रहते हैं जो उन्होंने 1957 में खरीदा था. उनका कहना है कि अपनी कमजोरियों को दूर कीजिए और जो चीजें आपको आगे बढ़ने से रोक रही हैं, उनसे उबरिए. सबसे ज्यादा ध्यान खुद पर देने की सीख वे देते हैं. अगर आपने अपने टैलेंट को थोड़ा सा बढ़ा लिया, जो वो जिंदगी आपके काम आएगा.
05:05 PM IST