बुढापे में पेशन के लिए कर रहे हैं फाइनेंशियल प्लानिंग तो आपके लिए ये जानकारी है जरूरी
यदि आप बुढ़ाने में अच्छी पेंशन चाहते हैं और पेंशन के लिए प्लानिंग भी कर रहे हैं तो केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई अटल पेंशन योजना (APY)आपके काफी काम आ सकती है.
बुढ़ापे में पेंशन के लिए कर रहे हैं प्लानिंग तो ये योजना आएगी काम (फाइल फोटो)
बुढ़ापे में पेंशन के लिए कर रहे हैं प्लानिंग तो ये योजना आएगी काम (फाइल फोटो)
यदि आप बुढ़ाने में अच्छी पेंशन चाहते हैं और पेंशन के लिए प्लानिंग भी कर रहे हैं तो केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई अटल पेंशन योजना (APY)आपके काफी काम आ सकती है. इस योजना के तहत अब तक पेंशन की अधिकतम सीमा 5000 थी जिसे बढ़ा कर 10000 किये जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. आइये जानते हैं इस योजना के सभी फीचर्स ...
क्या है अटल पेंशन योजना
भारत सरकार की ओर से आम लोगों को बुढ़ापे में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मई 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की. यह योजना पेंशन फंड रेगुलेट्री डेवलपमेंट एथॉरिटी (PFRDA) के तहत लांच की गई. अब तक इस योजना के तहत लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं. इस योजना के तहत लोगों को गारंटीड पेंशन दी जाएगी. यह योजना मुख्य रूप से देश में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को ध्यान में रख कर शुरू की गई थी.
क्या है इस योजना के तहत निवेश करने की योग्यता
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं इस योजना के तहत पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद ही मिलना शुरू होगी. इस योजना के तहत आपको यह विकल्प भी दिया जाता है कि किसी गंभीर बीमारी में या लाभार्थी की मृत्यु होने पर आप प्रीमियम जमा करना बंद कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस समयावधि में किया जा सकता है निवेश
इस योजना के तहत हर महीने, तिमाही या अर्धवार्षिक तौर पर निवेश किया जा सकता है. यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन उसकी पत्नी को मिलेगी. यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो जिसे भी नॉमिनी बनाया गया है उसको पेंशन के फंड का लाभ मिलेगा.
इस योजना में निवेश पर नहीं लगता आयकर
इस योजना के तहत किए गए किसी भी निवेश पर आपको आपको आयकर की धाराओं के तहत छूट मिलेगी जैसे की नेशनल पेंशन स्कीम के तहत दी जाती है. वहीं इस योजना के तहत निवेश करने पर अर्थव्यव्था या बाजार में आने वाले उतार चढ़ान की आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार आपको इस योजना के तहत पेंशन की गारंटी तेजी है. वहीं आपका पैसा जहां भी निवेश किया जाएगा उसमें यदि लक्ष्य से अधिक रिटर्न आता है तो उसका भी लाभ आपको मिलेगा.
12:37 PM IST