World Youth Skills Day: वोकेशनल कोर्स के लिए लोन दे रहा है ये सरकारी बैंक, यहां जानें सारी डिटेल्स
World Youth Skills Day: युवाओं को अपना स्कील निखारने में मदद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाथ बढ़ाया है. बैंक पीएनबी कौशल (PNB Kaushal) स्कीम के जरिए वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग के लिए लोन दे रहा है.
PNB Kaushal लोन सिर्फ एक भारतीय नागरिक ले सकता है. (Reuters)
PNB Kaushal लोन सिर्फ एक भारतीय नागरिक ले सकता है. (Reuters)
World Youth Skills Day: हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने युवाओं ने कौशल विकसित करने के लिए कई योजनाएं पेश की है. कौशल विकास के जरिए युवाओं के हुनर को तराशने से उनके अवसरों में बढ़ोतरी होती है और रोजगार के मौके मिलते हैं. युवाओं को अपना स्कील निखारने में मदद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाथ बढ़ाया है. बैंक पीएनबी कौशल (PNB Kaushal) स्कीम के जरिए वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग के लिए लोन दे रहा है. एजुकेशन लोन लेकर आप अपने हुनर को निखार एक नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी स्कीम के बारे में सबकुछ.
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी
World Youth Skills Day के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर PNB Kaushal स्कीम के बारे में जानकारी दी है. बैंक ने अपने ट्वीट में कहा, देश के युवा को, देश के भविष्य को, विश्व युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं! इसके अलावा, पीएनबी ने पीएनबी कौशल की अधिक जानकारी के लिए एक लिंक शेयर किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोन का उद्देश्य
PNB Kaushal स्कीम के तहत लोन का इस्तेमाल, ट्यूशन/कोर्स फीस, एग्जामिनेशन/लाइब्रेरी/लैबोरेटरी फीस और Caution Deposit के लिए कर सकते हैं. वहीं आप किताबें, इक्विपमेंट्स और इंस्ट्रूमेंट्स खरीदने में भी पैसे खर्च कर सकते हैं. इसके अलावा, कोर्स को पूरा करने के लिए दूसरे खर्चों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
देश के युवा को, देश के भविष्य को, विश्व युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं!
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 15, 2022
पीएनबी कौशल की अधिक जानकारी पाने के लिए क्लिक करें: https://t.co/dnV8oD4QwS#WorldYouthSkillsDay #PNBkaushal #AmritMahotsav pic.twitter.com/WyclTcLygH
कौन ले सकता है लोन
PNB Kaushal के तहत एजुकेशन लोन सिर्फ एक भारतीय नागरिक ले सकता है. छात्र जो ITI या पॉलिटेक्निक या ऐसे संस्थान जो सेंट्रल या स्टेट एजेकुशन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो वहां एडमिशन ले रहे हैं.
वहीं कॉलेज मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या ट्रेनिंग पार्टनर्स नेशनल स्कील डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) या सेक्टर स्कील काउंसिल से मान्यता प्राप्त हो. ये जरूरी है कि ये संस्थान National Skill Qualification Framework (NSQF) के तहत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दे रहे हों.
कितना ले सकते हैं लोन
स्कीम के तहत कम से कम 50,000 रुपए जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है. वहीं बैंक ने इसके लिए कोई मार्जिन फिक्स्ड नहीं किया है. सिक्योरटी में माता-पिता/अभिभावक ज्वाइंट उधार लेने वाले होंगे. वहीं कोलैटरल या थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कब तक चुका सकते हैं एजुकेशन लोन
50,000 रुपये तक का लोन 3 साल तक, 50,000 से 1 लाख का लोन 5 साल तक और 1 लाख रुपये से ज्यादा का लोन 7 साल तक चुकाया जा सकता है. 1 साल तक के कोर्स के लिए पढ़ाई खत्म होने के 6 महीने के बाद लोन का रिपेमेंट कर सकते हैं जबकि 1 साल से ज्यादा के कोर्स के लिए पढ़ाई खत्म होने के 12 महीने बाद रिपेमेंट कर सकते हैं.
02:15 PM IST