आखिरी बार कब डाली थी बैंक स्टेटमेंट पर नजर? हर महीने का बजट बिगाड़ती है आपकी ये जरा सी लापरवाही
आपके बैंक अकाउंट में होने वाले हर छोटे-बड़े ट्रांजैक्शन की डीटेल रखने वाला ये फीचर इस्तेमाल नहीं करने के नुकसान भी हो सकते हैं. बैंक स्टेटमेंट चेक करने के अपने कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
Bank Statement: ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा के बावजूद हम अकसर मनी मैनेजमेंट में गच्चा खा जाते हैं. सबकुछ पहले से ज्यादा सुविधाजनक और आसान हो गया है, लेकिन हम अपनी मनी हैबिट्स को सुधारने में उतने बेहतर नहीं हुए. जैसेकि हमारे पास ऐसे कई फीचर्स और फैसिलिटी हैं, जो हमारे लिए फाइेंशियल प्लानिंग को ज्यादा आसान बनाती हैं, हमारे बैंक अकाउंट को ज्यादा सिक्योर और एफिशिएंट बनाती हैं, लेकिन हम इनका पूरा फायदा नहीं उठा पाते. बैंक स्टेटमेंट को हम बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ये आपके फाइनेंशियल सेहत के लिए बड़ा नुकसानदेह हो सकता है.
क्यों जरूरी है बैंक स्टेटमेंट चेक करना?
आपके बैंक अकाउंट में होने वाले हर छोटे-बड़े ट्रांजैक्शन की डीटेल रखने वाला ये फीचर इस्तेमाल नहीं करने के नुकसान भी हो सकते हैं. बैंक स्टेटमेंट चेक करने के अपने कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं क्योंकि बैंक स्टेटमेंट हर महीने होने वाले आपके ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड ही नहीं है, इस बात की नींव भी है कि आपकी फाइनेंशियल कुंडली क्या है और इसके आधार पर फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे कर सकते है.
1. बैंक के चार्ज का रिकॉर्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले तो आपको बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहने पर ये पता चलता रहेगा कि बैंक आपके अकाउंट से कब, किस तरह का और कितना चार्ज काट रहे हैं. इससे अकाउंट में लेन-देन का अंदाजा रहता है.
2. खर्चों का रहेगा क्लियर हिसाब
अकसर ऐसा होता है कि हम ढेर सारे पैसे खर्च कर बैठते हैं, या फिर जरूरत के चलते अचानक पैसे खर्च हो जाते हैं, लेकिन हमें इस बात का हिसाब नहीं रह पाता कि कितना पैसा खर्च हुआ है. ऐसे में बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहने से हमें ये पता चल जाता है कि पिछले दिनों में हमारे अकाउंट से कितने पैसे कटे हैं, कहां कितना खर्च हुआ है, जिससे आपको बजटिंग और सेविंग्स में हेल्प मिलती है.
3. अपडेटेड और प्लानिंग
आपको जब पता रहता है कि आपके अकाउंट में किसी भी निश्चित वक्त पर अमूमन कितना बैलेंस रहता है और आप निवेश के लिए प्लानिंग कर पाते हैं. अगर आपके अकाउंट में सरप्लस मनी है, तो आप इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए कहीं इंश्योरेंस या निवेश में लगा सकते हैं.
4. फ्रॉड से बचाव
एक और प्लस पॉइंट ये भी है कि आपको किसी भी तरह के अनजान ट्रांजैक्शन होने पर पता चल जाता है और आप इसके लिए वक्त रहते सही एक्शन ले सकते हैं.
12:06 AM IST