लोन लेते समय जानें क्यों जरूरी होता है NOC लेना, क्या होता है एनओसी सर्टिफिकेट - जानें सबकुछ
पर्सनल लोन लेने के बाद अपनी ईएमआई का पेमेंट करना ही अकेली जिम्मेदारी नहीं है. आइए जानते हैं एनओसी लेटर क्या है और लोन सेटलमेंट में इसका क्या रोल है.
अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि ये पूरी प्रोसेस चार स्टेप्स में होती है. सबसे पहला स्टेप है लोन एप्लीकेशन देना फिर लोन अप्रूवल, इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना और आखिर में अपने लोन का समय पर सेटलमेंट. एक बार जब आप अपनी सभी ईएमआई का पेमेंट कर देते हैं, तो लास्ट स्टेप में आपको लोन नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होता है. एक एनओसी लेटर आपके लोन के क्लोजिंग पर बैंक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होता है. लेंडर आपको एक एनओसी लेटर जारी करता है. जिसका मतलब है कि सभी बकाया लोन का पूरा पेमेंट कर दिया गया है. और कोई और पेमेंट किसी स्पेसिफिक डेट पर ड्यू नहीं है. लेंडर जब एनओसी देता है तब आपके लोन रिपेमेंट साइकल की ऑफिशियली क्लोजिंग होती है. अगर आप नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं लेतें हैं तो किसी लीगल या फाइनेंशियल परेशानी में फस सकते हैं.
No Objection Certificate कब लेना चाहिए
आमतौर पर, एक बार जब आप अपना लोन चुका देते हैं, तो लेंडर आपके रजिस्टर्ड पते पर एनओसी लेटर भेजते हैं. अब कुछ लोग हमेशा इस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. अगर लेंडर के पास आपका पुराना पता है (अगर आप लोन लेने और एनओसी जमा करने के बीच किसी दूसरी जगह चले गए हैं) तो एनओसी मिलने में गड़बड़ हो सकती है. इसलिए अगर आपको एनओसी नहीं मिलती है, तो अपने लेंडर से कॅान्टेक्ट करें और डायरेक्ट इसके लिए रिक्वेस्ट करें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके लिए कौन से डॅाक्यूमेंट जरुरी हैं
इसके लिए आपका पहचान और एड्रेस प्रूफ होना जरुरी है. इसके साथ ही इस बात का प्रूफ होना भी जरुरी है कि आपने अपने सारे बकाया लोन का पेमेंट कर दिया है. आप जब अपना लोन रिपेमेंट करते हैं इसके बाद बैंक और एनबीएफसी अक्सर लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लिखे पते पर एनओसी लेटर भेजते हैं. अगर आपको अपने बैंक से एनओसी लेटर नहीं मिलता है, तो आपको किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए इसे बैंक से तुरंत मांगना चाहिए.
क्या होगा अगर आप एनओसी नहीं लेते हैं
अगर आप No Objection Certificate नहीं कलेक्ट करते हैं तो इसका सबसे पहला असर आपके क्रेडिट स्कोर पर दिखेगा. जिससे आगे लोन लेते समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही No Objection Certificate नहीं लेने पर आपको फाइनेंशियल लॅास भी हो सकता है. अगर आप एनओसी लेटर नहीं लेते हैं तो आपको दोबारा से अमाउंट का पेमेंट करने के लिए कहा जा सकता है. No Objection Certificate नहीं लेने पर आपके ऊपर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है. क्योंकि आपके पास कोई एविडेंस नहीं है कि आपने लोन का रिपेमेंट कर दिया है.
10:00 AM IST