विदेशों में भी भारतीय UPI की धाक, न्यूजीलैंज में यूपीआई से पेमेंट शुरू करने के लिए सरकार ने की तैयारी
UPI Payment in New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
UPI Payment in New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर शुरुआती चर्चा कर रहे हैं. वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन के लिए न्यूजीलैंड में यूपीआई की शुरुआत पर विचार किया जा रहा है. दोनों देश न्यूजीलैंड से लकड़ी के लट्ठों के आयात की अनुमति देने के तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निर्यात विकास मंत्री डेमियन ओ 'कॉनर (Damien O'Connor) के बीच सोमवार को यहां द्विपक्षीय बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा हुई.
दोनों देशों में बातचीत जारी
मंत्रालय ने बयान में कहा, "मंत्रियों ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्रणाली के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और पेमेंट्स न्यूजीलैंड के बीच आरंभिक चर्चा का स्वागत किया और इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी रखना चाहिए. वे इस बात पर सहमत हुए कि न्यूजीलैंड में यूपीआई की शुरुआत से दोनों देशों के बीच व्यापार करना सुगम होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा."
इन देशों में है यूपीआई
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई भुगतान प्रणाली (UPI Payment System) को अपना चुके हैं. एनपीसीआई इंटरनेशनल अमेरिका, यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को आम का निर्यात शुरू किया है. दोनों पक्षों ने कीवी फल सहित कृषि और बागवानी, दवा, प्रसंस्करण, भंडारण और परिवहन के क्षेत्र में संभावित तकनीकी सहयोग पर भी चर्चा की.
न्यूजीलैंड को भारत का निर्यात 2021-22 में 48.76 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 54.8 करोड़ डॉलर हो गया. इसी तरह आयात भी 2021-22 में 37.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 47.8 करोड़ डॉलर हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 PM IST