एक नहीं कई तरह के होते हैं क्रेडिट कार्ड्स, अप्लाई करने से पहले समझें जरूरत के हिसाब से कौन सा कार्ड है सही - चेक करें डीटेल्स
क्रेडिट कार्ड हमें रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक के साथ ट्रैवल और शॅापिंग करने पर डिस्काउंट देता है. बैंक आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि क्रेडिट कार्ड आज के दौर में सबसे पॅापुलर पेमेंट ऑप्शन में से एक है. क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह की फैसेलिटी देता है. क्रेडिट कार्ड एक तरह की क्रेडिट फैसिलिटी है, जो बैंक देते हैं. ये कस्टमर को प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट के भीतर पैसे उधार पर देते हैं. ये कस्टमर को खरीदारी करने के लिए बढ़ावा भी देते हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्रेडिट कार्ड इश्युअर तय करता है. इसके लिए आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखा जाता है. इसके साथ ही आप दिए गए फायदे को बढ़ा भी सकते हैं. आपको अपना क्रेडिट कार्ड अपनी जरुरतों के मुताबिक सिलेक्ट करना चाहिए. आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास कौन से ऑप्शन मौजूद हैं. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि क्या आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड है. इसके साथ ही कुछ क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस के साथ भी आते हैं. साथ ही अगर आप किसी ब्रांड को पसंद करते हैं तो क्रेडिट कार्ड लेते समय इसका भी ध्यान रखें. क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करते समय आपको अपने खर्च करने की आदत के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं
बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. इनको आप अपनी जरुरतों के मुताबिक सिलेक्ट कर सकते हैं. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड सात तरह के होते हैं. इनमें शॅापिंग क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड, रिवार्ड क्रेडिट कार्ड, एनटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड, लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड और को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड आते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
क्या है एलिजिबिलिटी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए मिनिमम एज 18 साल और मैक्सिमम 60 साल है. इसके लिए आपकी सेलरी कम से कम 20,000 रुपए मंथली होनी चाहिए. वहीं सेल्फ इम्प्लॅाइड पर्सन की इनकम 3 लाख रुपए सालाना होनी चाहिए. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ज्यादा होना जरुरी है. क्रेडिट कार्ड के बनवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ और सिग्नेचर प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक डॅाक्यूमेंट होना जरुरी है. वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास बैंक स्टेटमेंट, रेंट एग्रीमेंट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट और टेलीफोन,बिजली या पानी के बिल में से कोई एक डॅाक्यूमेंट होना जरुरी है. इनकम प्रूफ के लिए आप सेलरी स्लिप या 6 महीने का अपना बैंक स्टेटमेंट दे सकते हैं.
08:35 AM IST