आज है आखिरी मौका, वर्ना बंद हो जाएगा आपका Trading Account; निपटा लें बस 2 मिनट का काम
Trading Account KYC Update: अगर किसी कस्टमर की डीटेल अपडेटेड नहीं होती हैं, तो इसे नॉन-कंप्लायंट के तौर पर देखा जाएगा और उस अकाउंट को स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करने की अनुमति नहीं होगी.
Trading Account KYC Update: अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. अगर आप 18 अगस्त, 2023 यानी आज के दिन पर अपने ट्रेडिंग अकाउंट की KYC Details (Know Your Customer) अपडेट नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. ब्रोकिंग कंपनियां निवेशकों से अपील कर रही हैं कि वो अपने अकाउंट की डीटेल्स और KYC Details को मैच करके अपडेट करा लें.
क्यों जरूरी है KYC Update कराना?
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इस संबंध में कहा है कि निवेशकों का डेटा अप-टू-डेट रहना चाहिए, ऐसे में ब्रोकर्स का निवेशकों का सही डेटा मेंटेन रखना जरूरी है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की भी KYC Compliance Guideline के मुताबिक, अगर किसी कस्टमर की डीटेल अपडेटेड नहीं होती हैं, तो इसे नॉन-कंप्लायंट के तौर पर देखा जाएगा और उस अकाउंट को स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करने की अनुमति नहीं होगी. NSE का कहना है कि निवेशकों को स्मूथ सेटलमेंट के लिए जरूरी है कि वो अपना ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट दोनों ही KYC Details के साथ अपडेट करा लें.
कौन-कौन सी डीटेल्स होंगी अपडेट?
ट्रेडिंग अकाउंट के लिए आपको अपनी छह डीटेल्स अपडेट करानी होंगी. नाम, पूरा एड्रेस, PAN, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी, इनकम स्लैब और कस्टोडियन सेटल्ड क्लाइंट्स के लिए कस्टोडियन की डीटेल्स. ये डीटेल्स अपडेट कराना अनिवार्य है. निवेशकों के लिए KYC कराना बहुत जरूरी है, इससे ब्रोकर्स/एडवाइजर्स क्लाइंट की आईडी को वेरिफाई कर पाते हैं और सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:18 AM IST