पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ी, जानिए कब तक लिंक कराया जा सकेगा
31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की समय सीमा को अगले छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है. अब 30 सितंबर तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराया जा सकता है.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ी (फाइल फोटो)
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ी (फाइल फोटो)
31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की समय सीमा को अगले छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है. अब 30 सितंबर तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराया जा सकता है. हालांकि अब आयकर रिटर्न भरने में आधार नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार को छठी बार पैन कार्ड को आधार कार्ड को लिंक करने की समय सीमा को बढ़ाना पड़ा है. वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने जून महीने में पैन कार्ड को आधार कार्उ से लिंक कराने की अंतिम समय सीमा 31 मार्च घोषित की थी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अब आम लोग 30 सितम्बर तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकेंगे.
आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार नम्बर अनिवार्य
गौरतलब है कि आयकर रिटर्न भरने के लिए अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में यदि आप समय रहते अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो आपके के लिए आयकर रिटर्न भरना मुश्किल होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2018 में अपने आदेश में आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की वैधता पर सहमति जताई थी.
तीन तरीके से लिंक हो सकता है पैन कार्ड
पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के तीन तरीके हैं. ऑप ऑनलाइन पैनकार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं. वहीं आप एसएमएस के जरिए भी आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं. पैन सेंटर जा कर भी आधार को लिंक कराया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऐसे करें पैन को लिंक
ऑनलाइन
इनकमटैक्स विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जा कर यहां दिए गए Quick Links पर क्लिक करें. यहां आपको आधार लिंक करने का विकल्प मिलेगा. यदि आपके पहने से पैन और आधार लिंक करा रखा है तो आप यहां स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. अगर आधार पैन से लिंक नहीं है तो Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम लिखने के बाद कैप्चा टाइप करें. फिर Link Aadhar पर क्लिक करें. आपका आधार पैन से लिंक हो जाएगा.
SMS भेज करे करे लिंक
आयकर विभाग के अनुसार 567678 या 56161 नम्बरों पर एसएमएस भेजकर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है. आपको अपने अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में UIDPAN लिखने के बाद आधार पर पैन नम्बर लिख कर मैसेज करना होगा. जवाब में आपको स्टेटस पता चल जाएगा
पैन कार्ड सेंटर जा कर भी कर सकते हैं लिंक
पैन सेंटर जाकर भी आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराया जा सकता है. इसके लिए मामूली शुल्क लिया जाता है और पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होती है. अपने नजदीकी पैन सेंटर का पता इस लिंक tin-nsdl.com/pan-center.html पर जाकर लगा सकते हैं.
08:44 AM IST