1 नवम्बर से मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं, जानिए कैसे पड़ेगा अापकी जेब पर असर
1 नवम्बर से शुरू हो रही हैं ये तीन नई सेवाएं, आसान होगा जीवन साथ ही जेब पर भी पड़ंगा असर.
1 नवम्बर से शुरू हो रही हैं ये तीन नई सेवाएं (फाइल फाेटो)
1 नवम्बर से शुरू हो रही हैं ये तीन नई सेवाएं (फाइल फाेटो)
1 नवम्बर से तीन नई सुविधाएं आम लोगों को मिल रही है. 1 नवम्बर से केंद्र सरकार की ओर से चुनावी बांड की बिक्री शुरू की जाएगी. राजननीतिक पार्टियां इसका लाभ ले सकती हैं. वहीं दिल्ली सरकार डीटीसी के ठेका मजदूरों को उनका बकाया वेतन देने की तेयारी कर रही है. 1 नवम्बर से पूरे देश में मोबाइल के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने की सेवा भी मिलेगी. इन सेवाओं से जहां जीवन आसान होगा वहीं आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा.
चुनावी बांड की बिक्री के छठे चरण का आगाज 1 नवंबर से
केंद्र सरकार ने शनिवार को चुनावी बांड स्कीम के छठे चरण में एक नवंबर से बांड की बिक्री की घोषणा की. चुनावी बांड भारतीय स्टेट बैंक की सभी अधिसूचित शाखाओं पर 10 नवंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. चुनावी बांड जारी होने की तिथि से आगे 15 दिनों तक वैध होगा. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक वैधता की अवधि समाप्त होने के बाद जमा किए जाने वाले बांड के लिए किसी भी प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा. सरकार ने दो जनवरी को चुनावी बांड को अधिसूचित किया था. इस स्कीम के अनुसार, भारत का कोई भी नागरिक या भारत में बसे हुए लोग एकल रूप से या अन्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से बांड खरीद सकता हैं. जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29 ए के तहत पंजीकृत वही राजनीतिक दल जिसे पिछले संसदीय आम चुनाव या किसी राज्य के विधानसभा चुनाव में कम से कम एक फीसदी वोट प्राप्त नहीं किया है वह चुनावी बांड प्राप्त करने के लिए पात्र है.
डीटीसी के ठेका कर्मियों के खाते में आएंगे पैसे
दिल्ली परिवहन निगम के ठेके पर काम कर रहे कर्मियों को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार 01 नवम्बर से उनके बकाए वेतन का भुगतान करना शुरू कर देगी. कर्मियों के खाते में यह पैसा सरकार की ओर से जमा करा दिया जाएगा. इन कर्मियों को वेतन के साथ 4 अगस्त से अब तक का एरियर भी दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली परिवहन निगम के ठेके पर काम कर रहे कर्मियों ने पिछले दिनों अपनी मांग को ले कर प्रदर्शन भी किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोबाइल से अनारक्षित टिकट बुक करने की सेवा पूरे देश में
1 नवम्बर से पूरे देश में अनारक्षित टिकट मोबाइल ऐप के जरिए जमा किए जा सकेंगे. इस ऐप का प्रयोग बढ़ा तो आने वाले दिनों में टिकट के लिए यात्रियों को काउंटरों पर लम्बी लाइन नहीं लगानी होगी. वहीं इस ऐप के जरिए प्लेटफार्म टिकट व सीजन पास भी लिया जा सकेगा. यह ऐप एंड्राइड, आईओएस व विंडोज तीनों प्लेटफार्म पर काम करता है.
04:11 PM IST