SIP vs PORD: ₹1000 मंथली निवेश पर 5 साल में कहां कितनी होगी कमाई, समझें रिस्क-रिटर्न की कैलकुलेशन
SIP vs PORD: निवेश की रकम कम हो या ज्यादा अगर अनुशासित तरीके से रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर प्रोडक्ट चुने और लंबी अवधि का नजरिया रखें, तो निश्चित रूप से वेल्थ क्रिएशन होगा.
(Representational)
(Representational)
SIP vs PORD: पैसे से पैसा बनाने के लिए निवेश की नियमित आदत होना जरूरी है. निवेश की रकम कम हो या ज्यादा अगर अनुशासित तरीके से रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर प्रोडक्ट चुने और लंबी अवधि का नजरिया रखें, तो निश्चित रूप से वेल्थ क्रिएशन होगा. अगर मार्केट के जोखिम को बिना उठाए रेग्युलर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) एक बेहतर ऑप्शन हैं. दूसरी ओर, अगर आप बाजार का जोखिम उठा सकते हैं, तो निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का अच्छा विकल्प है.
SIP: ₹1000 मंथली निवेश, 5 साल में रिटर्न
म्यूचुअल फंड की स्कीम्स में मिनिमम 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. लंबी अवधि में ज्यादातर स्कीम्स का औसतन रिटर्न सालाना 12 फीसदी रहा है. वहीं, म्यूचुअल फंड की कई स्कीम्स जैसेकि क्वांट स्मॉल कैप फंड, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड, ICICI प्रु स्मॉल कैप फंड 5 साल का औसत रिटर्न औसतन 38 फीसदी सालाना तक (NAV 28 जून 2023 तक के आधार पर ) रहा है.
मान लीजिए, आप म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये मंथली एसआईपी शुरू कर सकते हैं. औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न रहता है, तो 5 साल बाद आपको 82,486 रुपये मिल सकते हैं. इसमें आपका निवेश 60,000 रुपये और 22,486 रुपये का वेल्थ गेन होगा.
SIP में क्या है रिस्क
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
म्यूचुअल फंड एसआईपी का रिटर्न बाजार की चाल पर निर्भर करता है. अगर शेयर बाजार में तेजी है, तो आमतौर पर फंड का रिटर्न बढ़ सकता है. वहीं, अगर बाजार लगातार गिरावट में है, तो फंड का रिटर्न घट सकता है या निगेटिव भी हो सकता है. इसलिए म्यूचुअल फंड में हमेशा बाजार का जोखिम रहता है. हालांकि, लंबी अवधि का नजरिया रखें तो SIP में कम्पाउंडिंग का फायदा होता है.
Edelweiss म्यूचुअल फंड के हेड (सेल्स) दीपक जैन का कहना है, SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे बेहतर तरीका है. इसमें निवेशक को इस बात के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होती है कि कब निवेश करना है. बल्कि, फोकस इस बात पर होता है कितना और कितने समय के लिए निवेश किया जाए. इसलिए SIP को हमेशा लंबी अवधि के नजरिए से रखें.
PORD: ₹1000 मंथली निवेश, 5 साल में इनकम
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (PORD) में 100 महीने मंथली से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. अभी डाक घर की आरडी पर 6.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. अगर आप पोस्ट ऑफिस की RD में हर महीने 1000 रुपये का निवेश कर रहे हैं, तो 5 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर 70,431 रुपये मिलेंगे. इसमें 60,000 रुपये आपका कुल निवेश होगा और 10,431 रुपये आपको ब्याज से इनकम होगी.
PORD में क्या है रिस्क
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कोई रिस्क नहीं होता है. पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर सॉवरेन गारंटी होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल सीधे सरकार करती है. इसलिए इन स्कीम्स में निवेशक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. हालांकि, इसमें निवेशक को पहले से तय ब्याज मिलता है. अगर कोई बिना रिस्क लिये 5 साल में एक गारंटीड इनकम चाहता है, उसके लिए यह बेहतर स्कीम हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: SIP और PORD स्कीम में यहां एक कैलकुलेशन की गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले खुद पड़ताल करें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST