सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड घूमने का है प्लान तो SIP करेगा बाकी काम, जानें कितना करना होगा निवेश
सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड जैसे देश घूमने के लिए बहुत ज्यादा अमाउंट की जरूरत नहीं, महज 1 लाख रुपए भी जोड़कर आप अपने विदेश घूमने के सपने को पूरा कर सकते हैं.
सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड घूमने का है प्लान तो SIP करेगा बाकी काम, जानें कितना करना होगा निवेश
सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड घूमने का है प्लान तो SIP करेगा बाकी काम, जानें कितना करना होगा निवेश
विदेश घूमना आज भी तमाम लोगों का सपना है क्योंकि विदेश जाने में अच्छा खासा पैसा खर्च होता है. लेकिन अगर आप घूमने के शौकीन हैं और अपने इस सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए निवेश की स्ट्रैटजी तैयार करनी होगी. अगर आप 1 लाख रुपए तक जोड़ लेते हैं तो सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड जैसे देश घूमने का प्लान बना सकते हैं.
1 लाख रुपए जोड़ना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं. अगर आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर दें, तो हर महीने छोटा अमाउंट निवेश करके भी जल्द 1 लाख रुपए जोड़ सकते हैं और फॉरेन ट्रिप का सपना पूरा कर सकते हैं क्योंकि एसआईपी में दूसरी स्कीम्स से बेहतर रिटर्न मिल जाता है. यहां जानिए 1 लाख का फंड जोड़ने के लिए कब तक और कितना करना होगा निवेश.
4000 रुपए महीने का निवेश
मार्केट से जुड़ा होने के कारण SIP में कोई फिक्स रिटर्न नहीं मिलता. लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि इसमें 12 फीसदी के हिसाब से औसत रिटर्न तो मिल ही जाता है और कई बार 15 से 20 फीसदी तक भी मिल सकता है. अगर आप 4000 रुपए भी हर महीने निवेश करते हैं तो आप दो साल में 1,08,973 रुपए जोड़ सकते हैं. इसमें 96,000 रुपए निवेशित राशि होगी और 12 फीसदी के हिसाब से 12,973 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
3000 रुपए का निवेश
TRENDING NOW
वहीं अगर आप 3000 रुपए महीने के निवेश करते हैं तो भी आप ढाई से तीन साल के अंदर 1,00,000 रुपए से ज्यादा अमाउंट जोड़ सकते हैं. 3000 रुपए का निवेश करने पर आप तीन साल में कुल 1,08,000 रुपए निवेश करेंगे. इस पर 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको 22,523 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी के समय आपके पास कुल 1,30,523 रुपए होंगे.
2000 रुपए का निवेश
अगर आपको 3000 का अमाउंट भी ज्यादा लगता है तो 2000 रुपए तो निवेश के लिए निकाले ही जा सकते हैं. लेकिन इसे आपको लगातार 4 सालों तक निवेश करना होगा. इसमें आपके 96,000 रुपए निवेश होंगे और 12 फीसदी के हिसाब से 27,670 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर कुल 1,23,670 रुपए मिलेंगे. इतना अच्छा रिटर्न आपको आरडी में कभी नहीं मिलेगा और इसमें आपकी ट्रिप भी आसानी से पूरी हो जाएगी.
12:11 PM IST