SBI में FD कराने पर आज से मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज, इन लोगों को एक फीसदी ज्यादा रिटर्न मिलेगा
SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को हाल ही में घटाया है. ये नई दरें 26 अगस्त से लागू हो रही हैं. ब्याज दरों में कमी से आने वाले दिनों में FD में पैसा लगाने वाले को कुछ नुकसान होगा.
केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद SBI ने FD की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया. (फोटो: PTI)
केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद SBI ने FD की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया. (फोटो: PTI)
SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को हाल ही में घटाया है. ये नई दरें 26 अगस्त से लागू हो रही हैं. ब्याज दरों में कमी से आने वाले दिनों में FD में पैसा लगाने वाले को कुछ नुकसान होगा.
नई जमा पर लागू होंगी ये दरें
ये FD के इंट्रेस्ट रेट सिर्फ दो करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए है. इसे रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट कहा जाता है. FD पर नई ब्याज दरें नए जमा या मेच्योरिटी पर रीन्यूवल कराने पर लागू होंगी.
इनको मिलेगा अधिक ब्याज
SBI के कर्मचारियों और SBI पेंशनर्स को लागू ब्याज दरों से एक फीसदी अधिक ब्याज का फायदा दिया जाएगा. वहीं सभी वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्याज दरों में हुई कमी
बैंक ने FD की ब्याज दरों में 0.5 फीसदी तक की कमी की है. भारतीय स्टेट बैंक की FD की ब्याज दरों में कमी से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बाकी बैंक भी अपनी डिपॉजिट दरों को घटाएंगे.
26 अगस्त से लागू होंगी ये नई दरें
दो करोड़ से अधिक जमा करने पर मिलेगा ये ब्याज
RBI ने घटाई ब्याज दरें
RBI ने 7 अगस्त को Repo rate घटा दिया था, केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद SBI ने FD की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया. RBI ने मॉनेट्री पॉलिसी में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. इसके बाद ब्याद दर 5.75 फीसदी से घट कर 5.40 फीसदी रह गई. SBI ने रिटेल FD पर 10-50 बेसिस प्वॉइंट और FD पर 30-70 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है.
11:30 AM IST