भर-भरकर रिटर्न देगी ये धांसू सरकारी स्कीम, HDFC, ICICI, Axis Bank दे रहे निवेश का मौका, यहां जान लें कैसे लगाना है पैसा
Savings Bonds Interest Rate: सेविंग्स बॉन्ड्स सुरक्षित निवेश का ऑप्शन हैं. सरकार इनपर आपको अपनी गारंटी देती हैं. यानी सरकार को मैच्योरिटी पर आपको रिटर्न देने ही होंगे, साथ ही आपके पैसे की सुरक्षा भी उसकी ही जिम्मेदारी होगी.
Savings Bonds Interest Rate: Savings Bonds या RBI Bonds फिक्स्ड इनकम के तौर पर पसंद किए जाने वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं. सरकार की ओर से चलाई जाने वाली ये बॉन्ड स्कीम आपका पैसा सुरक्षित भी रखती और आपको फिक्स्ड इनकम भी देती है और अब तो आपको इसपर 8.05% जितना ब्याज भी मिल रहा है, जिसे पिछले महीने ही बढ़ाया गया है, ऐसे में आप इसमें पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न का फायदा पा सकते हैं.
Savings Bonds की खासियतें
1. सेविंग्स बॉन्ड्स सुरक्षित निवेश का ऑप्शन हैं. सरकार इनपर आपको अपनी गारंटी देती हैं. यानी सरकार को मैच्योरिटी पर आपको रिटर्न देने ही होंगे, साथ ही आपके पैसे की सुरक्षा भी उसकी ही जिम्मेदारी होगी.
2. इस स्कीम में कोई मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट भी नहीं है. मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, जिसे 1,000 के मल्टीपल में बढ़ाया जा सकता है. आप इसमें असीमित निवेश कर सकते हैं. सब्सक्रिप्शन जब तक बंद न हो जाए, आप इसमें पैसा डाल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. आप इसमें cumulative और non-cumulative ऑप्शन चुन सकते हैं. cumulative ऑप्शन में आपको इंटरेस्ट मैच्योरिटी के बाद मिलता है. वहीं, non-cumulative ऑप्शन में आपके बैंक अकाउंट में हर छह महीने में ब्याज भेजा जाता है.
5. इसमें प्रीमैच्योर विदड्रॉल की अनुमति है, लेकिन निवेशक की उम्र के हिसाब से नियम हैं. जैसे- 60 से 70 साल के बीच के सीनियर सिटीजंस के लिए लॉक इन पीरियड 6 साल है. 70 से 80 के निवेशकों के लिए 5 साल है और 80 से ऊपर के निवेशकों के लिए 4 साल है.
6. सेविंग्स बॉन्ड्स में निवेश करने वालों को पता होना चाहिए कि इसपर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इंटरेस्ट आपके टैक्सेबल इनकम में गिना जाता है. इनपर TDS के नियम भी लागू होते हैं.
कैसे कर सकते हैं निवेश? (How to invest in savings Bonds)
आप इन बॉन्ड्स में प्राइवेट बैंकों के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. HDFC, ICICI, Axis Bank जैसे बड़े बैंक RBI Savings Bonds में निवेश करने का मौका दे रहे हैं.
HDFC RBI Bonds
आप HDFC Bank के किसी भी ब्रांच के RBI Bond Application collection centres पर जाकर ऐप्लीकेशन दे सकते हैं. इसके अलावा आप HDFC Netbanking के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको HDFC वेबसाइट पर नेटबैंकिंग से लॉगइन करना होगा. अकाउंट्स सेक्शन में जाकर अकाउंट समरी में जाना होगा. यहां ट्रांजैक्ट सेक्शन में आपको Invest in RBI Bonds का ऑप्शन दिखेगा, वहां से जाकर आप निवेश शुरू कर सकते हैं.
Axis Bank RBI Bonds
एक्सिस बैंक भी आपको आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में निवेश का मौका दे रहा है. इसके लिए आप बैंक के ब्रांच में जाकर अपने KYC Documents के साथ ऐप्लीकेशन डाल सकते हैं. या फिर इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं- https://omni.axisbank.co.in/axisretailbanking/
ICICI RBI Bonds
ICICI Bank से भी सेविंग्स बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है. अगर आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है तो आपको ICICIdirect.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद FD/Bonds सेक्शन में जाकर 'Go Issuances' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ‘Floating Rate Savings Bonds’ को सेलेक्ट करें और फिर डीटेल्स भरकर अप्लाई कर दें.
Video देखें: 'कर' बचत: Tax Notice की 'नो टेंशन'- ऐसे मिलेगा सॉल्यूशन
05:28 PM IST