1 मार्च से कितनी बदल जाएगी आपकी जिंदगी, LIC से लेकर Income Tax पर होगा असर
1 मार्च से आपकी वित्तीय दुनिया काफी बदलने वाली है. आइए इस बदलावों के बारे में विस्तार से जानें.
1 मार्च से एलआईसी से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न तक के नियम बदल रहे हैं (फाइल फोटो)
1 मार्च से एलआईसी से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न तक के नियम बदल रहे हैं (फाइल फोटो)
1 मार्च से आपकी वित्तीय दुनिया काफी बदलने वाली है. आयकर विभाग ने कहा कि रिफंड बैंक खातों में भेजे जाएंगे क्योंकि आयकर विभाग 1 मार्च 2019 से केवल ई-रिफंड जारी करेगा. अब एलआईसी ग्राहकों के लिए अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराना जरूरी होगा और अच्छी खबर ये है कि SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी 1 मार्च से लोन सस्ता कर दिया है.
1 मार्च 2019 से सिर्फ ई-रिफंड होगा जारी
आयकर विभाग ने कहा कि रिफंड बैंक खातों में भेजे जाएंगे क्योंकि आयकर विभाग 1 मार्च 2019 से केवल ई-रिफंड जारी करेगा. विभाग ने बुधवार को जारी सार्वजनिक परामर्श में कहा कि अपना रिफंड सीधे, आसान और सुरक्षित तरीके से प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते को अपने PAN (स्थायी खाता संख्या) से जोड़ें. बैंक खाता, बचत, चालू, नकद या ओवरड्राफ्ट खाता हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपने अभी तक अपने बैंक खाते को पैन (PAN) से लिंक नहीं किया तो जल्द ही ये काम निपटा लें नहीं तो घाटे में रहेंगे. खासतौर से इनकम टैक्स देने वाले ऐसे लोग जो रिफंड लेना चाहते हैं उनके लिए यह अनिवार्य हो गया है. दरअसल, आयकर विभाग अगले महीने से सिर्फ ई-रिफंड ही जारी करेगा. यह रिफंड सीधे करदाताओं के बैंक खातों में भेजा जाएगा. इसके लिए करदाताओं को अपने बैंक खाते को पैन से जोड़ना (लिंक) होगा. कर विभाग ने अपने हालिया परामर्श में यह बात कही है.
अभी तक आयकर विभाग करदाताओं को रिफंड सीधे उनके बैंक खाते में या फिर चैक के माध्यम से देता था. परामर्श में कहा गया है कि करदाता विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट - https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर लॉग इन करके यह पता कर सकते हैं कि उनका बैंक खाता पैन से जुड़ा है या नहीं. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने बैंक खाते को अपने पैन से नहीं जोड़ा है , वे अपने पैन की जानकारी बैंक की शाखा को दें और आयकर विभाग की ई - फाइलिंग वेबसाइट पर इसका सत्यापन करें.
LIC ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
LIC ने कुछ समय पहले से ही पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने का प्रोसेस शुरू किया है. इसके लिए पॉलिसी मैच्योर होने पर उपभोक्ता का पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसलिए हर ग्राहक के लिए जरूरी है कि वो अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक करा ले. एलआईसी के मुताबिक, अभी तक कई पॉलिसी धारक ऐसे हैं, जिन्होंने पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है. LIC ने ऐसे उपभोक्ताओं का पैसा रोकना शुरू कर दिया है.
LIC अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए SMS भेज रही है. SMS में पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा एलआईसी अपनी सभी सेवाएं डिजिटल करने जा रहा है. 1 मार्च 2019 से हर ग्राहक को ऑटोमेटेड एसएमएस के जरिए पॉलिसी प्रीमियम, पॉलिसी मैच्योरिटी, पॉलिसी होल्ड जैसी संबंधित जानकारी दी जाएगी. प्रीमियम जमा नहीं होने की स्थिति में एलआईसी अपने ग्राहकों को अलर्ट करेगा. इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर LIC में रजिस्टर्ड हो. अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो जल्द से जल्द इसे रजिस्टर करा लें.
PNB का होम और कार लोन होगा सस्ता
होम और कार लोन लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी लोन सस्ता कर दिया है. पीएनबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती की है. यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिये की गई है. पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह कटौती 1 मार्च 2019 से लागू होगी.
एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से कम कर 8.45 प्रतिशत कर दी गयी है. वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिये ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगी. एक दिन/ एक महीना / तीन / छह महीने के लिये एमसीएलआर को भी 0.10 प्रतिशत कम कर क्रमश: 8.05 प्रतिशत, 8.10 प्रतिशत तथा 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है. आधार दर 9.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी.
06:37 PM IST