PM Awas Yojana: क्या गांवों में भी घर खरीदने के लिए ₹2.5 लाख देगी सरकार? लोकसभा से आया ये जवाब
गिरिराज सिंह ने लोकसभा में कहा कि शहरी इलाकों में जमीन और अन्य परिस्थितियों के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों की तुलना में ज्यादा राशि निर्धारित की गयी है और फिलहाल दोनों के बीच के अंतर को पाटने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत प्रति इकाई आवास पर दी जाने वाली राशि में अंतर को पाटने की सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना के सांसद कृपाल बालाजी तुमाने के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी.
ग्रामीण इलाकों के लिए बढ़ाई गई थी राशि
सिंह ने कहा कि 2016 से पहले इंदिरा आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में प्रति इकाई आवास के लिए 70 हजार रुपये निर्धारित थे, लेकिन उनकी सरकार ने इसे दोगुना अर्थात 1.40 लाख रुपये कर दिया है, जबकि शहरी इलाकों के लिए यह राशि ढाई लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में जमीन और अन्य परिस्थितियों के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों की तुलना में ज्यादा राशि निर्धारित की गयी है और फिलहाल दोनों के बीच के अंतर को पाटने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
वंचितों को फिलहाल नहीं मिलेगा मौका
भारतीय जनता पार्टी के सांसद जुगल किशोर शर्मा के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण विकास और पंचायती राज राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ‘आवास प्लस’ के तहत राज्य सरकारों की गड़बड़ी की वजह से आवास योजना की सूची में शामिल होने से वंचित रह गये जरूरतमंदों के लिए फिलहाल समय-सीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले के लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान दे रही है.
क्या है पीएम आवास योजना?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस योजना को 25 जून, 2015 को लॉन्च किया गया था. इसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) चलाता है. सरकार Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत गरीब और बेघर लोगों को आवास की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलती है. इसे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग चलाया जाता है. पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत PM Awas Gramin List / प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची जारी की जाती है, और इसमें नामित सभी लाभार्थियों को अपना खुद का घर बनवाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है.
05:14 PM IST